राजस्थान में दो सड़क हादसों में दस लोगों की मौत
बीकानेर/बाड़मेर : राजस्थान के बीकानेर और बाड़मेर जिलों में मंगलवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में दस लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गये. बीकानेर के देशनोक कस्बे के पास सुबह मिनीबस और जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गये. […]
बीकानेर/बाड़मेर : राजस्थान के बीकानेर और बाड़मेर जिलों में मंगलवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में दस लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गये.
बीकानेर के देशनोक कस्बे के पास सुबह मिनीबस और जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस के अनुसार पलाना गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक मिनी बस सामने से आ रही जीप से जा टकराई.
भीषण टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मृत्यु अस्तपाल में हुई. देशनोक के थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे में जीप व उसमें सवार यात्रियों को ज्यादा नुकसान हुआ और मरने वाले उसी में सवार थे.
जीप सवार लोग चुरू जिले के एक गांव के रहने वाले थे और तीर्थ यात्रा पर बीकानेर जा रहे थे. हादसे में घायल छह लोगों को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान श्रवण सिंह, करण सिंह, श्रवण शर्मा, बबलू कंवर, बिंदू कंवर के रूप में की गई है, जबकि दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है.
वहीं बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र में एक अन्य सडक हादसे में कार और ट्रक की भिडंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.घटना के समय कार में सवार लोग बाडमेर से जोधपुर लौट रहे थे. मृतकों की पहचान महेन्द्र कोठारी, नवरतन सुराणा और राहुल धारीवाल के रूप में की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों सडक हादसों पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.