शिवसेना के साथ तालमेल : कांग्रेस-राकांपा की बैठक रद्द

मुंबई : कांग्रेस और राकांपा के महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ संभावित तालमेल के तौर तरीकों पर काम करने के वास्ते बुधवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी गयी. इस बैठक को दोनों दलों के साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बुलाया गया था. सूत्रों के अनुसार राकांपा प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 8:19 PM

मुंबई : कांग्रेस और राकांपा के महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ संभावित तालमेल के तौर तरीकों पर काम करने के वास्ते बुधवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी गयी. इस बैठक को दोनों दलों के साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बुलाया गया था.

सूत्रों के अनुसार राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल तथा सुनील तटकरे के कांग्रेस के साथ बैठकें करने की संभावना थी. बैठक में चर्चा होनी थी कि अगर सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन किया जाता है तो क्या नीतियां होनी चाहिए. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) इस पर फैसला करेंगी कि हमारी पार्टी की ओर से राकांपा के साथ इन मुद्दों पर कौन चर्चा करेगा. अगले तीन-चार दिनों में दिल्ली में इस पर चर्चा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि शिवसेना से बातचीत के पहले कांग्रेस और राकांपा सबसे पहले अपने स्तर पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के विवरण पर काम करेंगे.

पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंगलवार को यहां हुई बातचीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बैठकें होंगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कांग्रेस के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए गठित की जाने वाली संयुक्त कमेटी के सदस्यों के रूप में बुधवार को अपने नेताओं छगन भुजबल, अजीत पवार, जयंत पाटिल, नवाब मलिक और धनंजय मुंडे का नाम सामने रखा. राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, दोनों दलों के प्रदेश के नेता सबसे पहले अपने स्तर पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करेंगे. इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं की बैठकों में इस पर चर्चा होगी.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच वार्ता तीनों दलों के शीर्ष नेताओं द्वारा ‘साझा न्यूनतम कार्यक्रम’ को मंजूर किये जाने के बाद ही शुरू होगी. चव्हाण ने बताया कि कांग्रेस और राकांपा एक संभावित साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) पर बातचीत कर रही हैं, जो शासन का उनका एजेंडा होगा. उन्होंने कहा, हम शिवसेना नेतृत्व से एक-दो दिनों में मिलेंगे. चव्हाण ने कहा, मसौदे (सीएमपी) को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मंजूरी की जरूरत होगी.

Next Article

Exit mobile version