16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजित पवार ने कहा : कांग्रेस-राकांपा की बैठक रद्द, पार्टी प्रवक्ता ने कहा-बैठक जारी

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के समर्थन से सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने से जुड़ी कांग्रेस और राकांपा की प्रस्तावित संयुक्त बैठक रद्द हो गयी है. निराश दिखायी दिये राकांपा नेता अजीत पवार ने बुधवार रात यह जानकारी दी, जिससे अटकलें लगनी शुरू हो गयी हैं. वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता […]

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के समर्थन से सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने से जुड़ी कांग्रेस और राकांपा की प्रस्तावित संयुक्त बैठक रद्द हो गयी है. निराश दिखायी दिये राकांपा नेता अजीत पवार ने बुधवार रात यह जानकारी दी, जिससे अटकलें लगनी शुरू हो गयी हैं. वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने इससे इनकार करते हुए कहा कि बैठक अब भी चल रही है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित ने शरद के घर के बाहर मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह पुणे जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती जा रहे हैं. अजित ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार करने के बाद कहा, बैठक रद्द हो गयी है. मुझे नहीं पता कि अब कब होगी. बैठक रद्द होने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं बारामती जा रहा हूं. महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल अजित के साथ उनकी गाड़ी में सवार थे. इस बीच, मीडिया के एक वर्ग द्वारा घटना की कवरेज से नाराज शरद पवार ने कहा कि अगर नेताओं की ‘निजता’ में ताकझांक की गयी तो वह पत्रकारों से नहीं मिलेंगे.

उन्होंने कहा, अजित पवार मुंबई में हैं. वह गुरुवारको आपसे मुलाकात करेंगे. यदि वह मजाक में कुछ भी कहते हैं तो आपका (मीडिया का) वाहन उसका पीछा करना शुरू कर देता है. यह निजता में ताकझांक है. लिहाजा उन्होंने (अजित) जानबूझकर ऐसा (बारामती जाने वाला बयान) किया. अगर आप बातों को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं, तो गुरुवार से यहां (पवार के आवास) न आयें. वहीं, राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि बैठक चल रही है. साथ ही उन्होंने अफवाह नहीं फैलाने की अपील की. अजित पवार, छगन भुजबल, नवाब मलिक और धनंजय मुंडे संयुक्त समिति में राकांपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

राकांपा नेता जीतेंद्र अव्‍हाद ने बताया कि कुछ बातों को गोपनीय रखा जाता है इसलिए अजित पवार ने कहा कि बैठक रद्द हो गयी. सच्‍चाई यह है कि बैठक अभी भी चल रही है और अजित पवार बैठक में मौजूद हैं. बैठक में चर्चा होनी है कि अगर सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन किया जाता है तो क्या नीतियां होनी चाहिए. कांग्रेस और राकांपा के नेता बुधवार सुबह से ही सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर गहन चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को ही राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें