एक हफ्ते के भीतर भंग की जाये दिल्ली विधानसभा:केजरीवाल
नयी दिल्ली : दिल्ली में दोबारा विधानसभा चुनाव की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर पर रैली की. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा चुनावों में हार के डर से चुनाव नहीं होने दे रही है. कहा, आप को चुनाव की जल्दी नहीं है, लेकिन जनता जल्द चुनाव चाहती […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में दोबारा विधानसभा चुनाव की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर पर रैली की. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा चुनावों में हार के डर से चुनाव नहीं होने दे रही है. कहा, आप को चुनाव की जल्दी नहीं है, लेकिन जनता जल्द चुनाव चाहती है.
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में चुनाव जितनी देर से होंगे, आप को उतना ही फायदा होगा. अभी चुनाव हुए, तो 40 सीटें, अक्तूबर में 50 और फरवरी में चुनाव हुए, तो 55 सीटें मिलेंगी. फरवरी में भी चुनाव न हुए, तो भाजपा की हालत वैसी ही होगी, जैसी आम चुनाव में कांग्रेस की हुई.
* हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे:केजरीवाल ने मोदी सरकार को चेतावनी दी कि दिल्ली विधानसभा को एक हफ्ते में भंग नहीं किया गया, तो आप घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी. पूरी दिल्ली को केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा कर देगी.