दिल्ली-NCR को जहरीली हवा से राहत नहीं, कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
नयी दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर को बीते करीब एक माह से गंभीर वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही. तमाम दावे और प्रयास फेल नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हो गए कि हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान करना पड़ा. वायु प्रदूषण का हर रिकॉर्ड टूट गया. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के हालात और बिगड़ गए हैं. […]
नयी दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर को बीते करीब एक माह से गंभीर वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही. तमाम दावे और प्रयास फेल नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हो गए कि हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान करना पड़ा. वायु प्रदूषण का हर रिकॉर्ड टूट गया. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के हालात और बिगड़ गए हैं. कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का लेवल 700 तक पहुंच गया है.
Delhi: Thick layer of smog blankets several areas in the national capital; Visuals from All India Institute of Medical Sciences and National Highway-24 pic.twitter.com/btxvdx6LMQ
— ANI (@ANI) November 15, 2019
आगे स्थिति और बिगड़ सकती है. वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली सरकारी एजेंसी ‘सफर’ के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर को पार कर गया. सफर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर है. पराली का प्रदूषण गुरुवार को 13 फीसदी रहा, लेकिन पंजाब के ऊपर इस समय मौसमी सिस्टम सक्रिय है. इसकी वजह से घने बादल छाए हुए हैं.
Delhi: Major pollutant PM 2.5 at 489 (severe category), at ITO, according to Central Pollution Control Board pic.twitter.com/LsjnrAOtP5
— ANI (@ANI) November 15, 2019
इस वजह से दिल्ली में भी प्रदूषकों के ऊपर जाने की क्षमता काफी कम हो गई है. हवा की गति भी अभी कम है. इसी वजह से प्रदूषण जानलेवा स्तर पर बढ़ा है. सफर के अनुसार, 13 नवंबर को पराली जलाने की 69 घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि काफी अधिक संभावना है कि बादलों की वजह से सेटेलाइट इमेज सही नहीं आ पाई हो. इधर, दिल्ली में ठंड भी बढ़ी है.