जेएनयू के प्रशासन ने प्रशासनिक खंड में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज करवाई

नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रशासन ने प्रशासनिक खंड में तोड़फोड़ के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि बृहस्पतिवार को रात 11 बजे शिकायत दर्ज करवाई गई. इसमें वीडियो और फोटो के सबूत भी दिये गए. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 7:25 PM

नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रशासन ने प्रशासनिक खंड में तोड़फोड़ के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि बृहस्पतिवार को रात 11 बजे शिकायत दर्ज करवाई गई.

इसमें वीडियो और फोटो के सबूत भी दिये गए. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है. बुधवार को छात्र होस्टल फीस में वृद्धि के बारे में कुलपति से बात करने के लिए प्रशासनिक खंड में घुस गए थे.

यहां की दीवारों पर उन्होंने कुलपति के बारे में कई बातें लिखी थीं. बृहस्पतिवार को परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में पैरों की ओर कई आपत्तिजनक संदेश भी लिखे हुए थे जिनका लक्ष्य दक्षिणपंथी संगठन थे.

प्रतिमा का अब तक अनावरण नहीं हुआ है. छात्रों के विरोध के बाद जेएनयू ने फीस वृद्धि को आंशिक रूप से वापस लेने की घोषणा की लेकिन छात्रों ने इसे आंखों में धूल झोंकने जैसा बताया.

Next Article

Exit mobile version