दीवार ढहने से दो महिलाओं की मौत,तीन अन्य घायल
ठाणे:महाराष्ट्र में ठाणे के बादलपुर के निकट वांगनी गांव में भारी बारिश के कारण दीवार ढह गयी. इस घटना में दो महिलाओं की मौत और तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. घायल होने वालों में एक साल की बच्ची भी शामिल है जो गंभीर रूप से घायल हो गयी है. अंबरनाथ के तहसीलदार अमित […]
ठाणे:महाराष्ट्र में ठाणे के बादलपुर के निकट वांगनी गांव में भारी बारिश के कारण दीवार ढह गयी. इस घटना में दो महिलाओं की मौत और तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. घायल होने वालों में एक साल की बच्ची भी शामिल है जो गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
अंबरनाथ के तहसीलदार अमित सनप के मुताबिक घटना नागपुरे परिसर में सुबह 5 बजे घटित हुई. भारी बारिश के कारण परिसर की एक झोपडी की दीवार ढह गई जिसके कारण झोपडी में रहने वाले दो लोग दीवार के नीचे दब गए.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लता सोनावने 65 और मालसा हतांगले 28 के रुप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में दो वर्षीय एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हुई है. घायलों को उल्हासनगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग के कर्मी, स्थानीय आपदा नियंत्रण दल और पुलिसकर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हुए. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.