दिल्ली में अब शुद्ध हवा बाजार में, 15 मिनट के लिए लगेगा 299 रुपया चार्ज, इधर, बच्चे का प्रदूषण पर निबंध वायरल…..
प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की जिंदगी पर इस कदर हावी है कि अब बच्चे परीक्षा में भी इस पर गंभीर टिप्पणी करने लगे हैं. ‘पॉल्यूशन हॉलिडे’ पर लिखे निबंध में बच्चे ने लिखा है कि प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है. इसकी वजह से हमें दीपावली से भी अधिक छुट्टियां मिलती है. ‘पॉल्यूशन […]
प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की जिंदगी पर इस कदर हावी है कि अब बच्चे परीक्षा में भी इस पर गंभीर टिप्पणी करने लगे हैं. ‘पॉल्यूशन हॉलिडे’ पर लिखे निबंध में बच्चे ने लिखा है कि प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है. इसकी वजह से हमें दीपावली से भी अधिक छुट्टियां मिलती है.
‘पॉल्यूशन हॉलिडे’ पर लिखा यह निबंध सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर गया है. प्रदूषण के हालात को देखते हुए स्कूल के बच्चों की 14 और 15 नवंबर को दो दिनों के लिए छुट्टी कर दी गयी थी. इधर, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार को इससे छुटकारे के लिए रोडमैप तैयार करने के आदेश जारी किये हैं.
दिवाली में चार छुट्टियां और प्रदूषण में आठ दिन की
‘अब से प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है. यह हमेशा दिवाली के बाद शुरू होता है. इसमें हमें दिवाली से भी ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं. दिवाली में हमें चार छुट्टियां मिलती हैं, लेकिन प्रदूषण में हमें 6+2 = 8 छुट्टियां मिलती हैं. इसमें लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं. घरों में काली मिर्च, शहद, अदरक ज्यादा प्रयोग किये जाते हैं. यह बच्चों के लिए अधिक प्रिय है.’
दिल्ली में ऑक्सीजन बार खोला गया है, जिसमें पैसा खर्च कर चंद शुद्ध सांसें खरीदी जा सकती हैं. यहां पर कोई भी 299 रुपये चुकाकर 15 मिनट तक ऑक्सीजन ले सकता है. बार का नाम ‘ऑक्सी प्योर’ दिया गया है. बार में कस्टमर्स को सात फ्लेवर्स में शुद्ध ऑक्सीजन मुहैया करायी जा रही है. यहां पर सेवाएं लेने वालों का कहना है कि इससे उन्हें काफी राहत मिल रही है.
शुद्ध ऑक्सीजन के फायदे
फेफड़े रहते हैं सेहतमंद, शरीर को मिलती है एनर्जी, डिप्रेशन और डाइजेशन की समस्या भी हो सकती है ठीक
शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 99% होना चाहिए, यह 96% से कम हो जाये, तो व्यक्ति हाइपोऑक्सिया का शिकार हो जाता है. फेफड़ों के रोग होने पर सबसे पहले ऑक्सीजन का स्तर घटता है. हांफना, रक्त की कमी व कमजोरी इसके लक्षण हैं.
प्रदूषण पर बैठक में गौतम गंभीर सहित 31 में से 25 सांसद नहीं पहुंचे, आप ने कहा- गौतम इंदौर में खा रहे हैं जलेबी
उधर, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए शुक्रवार बुलायी गयी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने संसदीय समिति की बैठक इसलिए स्थगित करनी पड़ी कि इसके 31 में से 25 सदस्य नहीं पहुंचे.
तीन नगर निगमों के कमिश्नर, डीडीए के उपाध्यक्ष और पर्यावरण सचिव व संयुक्त सचिव भी बैठक में नहीं आये. नहीं पहुंचने वालों में पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर भी हैं, जिनके बारे में आम आदमी पार्टी ने टिप्पणी की कि वह मजे कर रहे हैं, इंदौर में जलेबी खा रहे हैं. इस पर गंभीर का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि गाली देने से प्रदूषण कम होता है, तो खूब गाली दें. समिति में एमजे अकबर, हेमा और आरके सिन्हा सहित 23 सांसद हैं.