मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पल पल हालात बदल रहे हैं. महाराष्ट्र में भले ही राष्ट्रपति शासन लग गया हो. लेकिन सरकार बनाने की कवायद में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी जुटी हुई हैं. हालांकि रेस में बीजेपी भी खुद को पीछे नहीं मान रही. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का एक साथ आना लगभग तय हो गया है. सरकार बनाने से एक बार इनकार कर चुकी भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा कर महाराष्ट्र की राजनीति में तहलका मचा दिया.
शनिवार को दादर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इस बैठक की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की हैं, जिसमें फडणवीस और चंद्रकांत पाटील मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. शनिवार को हुई बैठक विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों के साथ हुई.
बताया जा रहा है कि बैठक के बाद राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर बीजेपी मीडिया से बातचीत कर सकती है. बीजेपी महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में किसी तरह भी पीछे रहना नहीं चाहती. ऐसे में पार्टी की ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं. देवेंद्र फडणवीस इन बैठकों में शामिल रहे हैं. ऐसे में पार्टी किसी न किसी रणनीति के तहत राज्य में सरकार बनाने की कोशिश भी कर सकती है
Meeting of Maharashtra BJP leaders underway in Mumbai. Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis and party's state chief Chandrakant Patil also present pic.twitter.com/bP4FMeUnX8
— ANI (@ANI) November 16, 2019
उम्मीद जतायी जा रही है कि आज विपक्ष राज्यपाल से मिलेगा और सरकार बनाने का देव पेश करेगा. इसी बीच भाजपा ने भी अपने नेताओं की बैठक बुलायी है जो राज्य मुख्यायलय में जारी है. महाराष्ट्र प्रभारी भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस इस बैठक में मौजूद है.