महिला को जादूटोना के शक के चलते किया प्रताड़ित, 10 आरोपी गिरफ्तार

बारीपदा:ओडीशा के मयूरगंज जिले में जादूटोना करने के शक के चलते एक महिला को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. महिला को सुशांत हंसदा नाम के युवक की मौत का जिम्मेदार माना गया है. रैरंगपुर के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी एसडीपाओ मोहन पाणि ने आज एक खबर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 3:36 PM

बारीपदा:ओडीशा के मयूरगंज जिले में जादूटोना करने के शक के चलते एक महिला को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. महिला को सुशांत हंसदा नाम के युवक की मौत का जिम्मेदार माना गया है.

रैरंगपुर के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी एसडीपाओ मोहन पाणि ने आज एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना जोदापोखरी गांव में एक आदिवासी युवक सुशांत हंसदा की मौत के बाद 27 जुलाई को घटी.

उन्होंने बताया कि गांव वालों का मानना था कि सुशांत की मौत हंसदा के द्वारा जादूटोना किए जाने से हुई है. गांववाले रात के समय उसके घर से निकाल लाए और उसे निर्वस्त्र करने से पहले उसकी पिटाई की और बाद में उसे बिजली के एक खंभे से बांध दिया.

पाणि ने बताया कि पाना के पति कसरई हंसदा और पडोस की एक महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया गया तो गांववालों ने उन्हें नहीं भी बख्शा.

इस संबंध में पाना के परिवार वालों ने पिछले हफ्ते ही प्राथमिकी दर्ज करायीथी. प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पीडिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version