आदि महोत्सव शुरू : आदिवासी कला-संस्कृति को दिया जायेगा बढ़ावा

दिल्ली में 15 दिवसीय आदि महोत्सव का केंद्रीय गृह मंत्री ने किया उदघाटन, कहा आदिवासी कला-संस्कृति को बढ़ावा देना महोत्सव का उद्देश्य : अर्जुन मुंडा नयी दिल्ली : आदिवासियों की कला और संस्कृति का प्रसार आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए शनिवार को 15 दिवसीय आदि महोत्सव शुरू हो गया. इस महोत्सव का मकसद आदिवासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 12:32 AM
  • दिल्ली में 15 दिवसीय आदि महोत्सव का केंद्रीय गृह मंत्री ने किया उदघाटन, कहा
  • आदिवासी कला-संस्कृति को बढ़ावा देना महोत्सव का उद्देश्य : अर्जुन मुंडा
नयी दिल्ली : आदिवासियों की कला और संस्कृति का प्रसार आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए शनिवार को 15 दिवसीय आदि महोत्सव शुरू हो गया. इस महोत्सव का मकसद आदिवासियों के उत्पाद को वैश्विक बाजार मुहैया कराने के साथ ही आदिवासी शिल्पकारों की आय बढ़ाना भी है.
महोत्सव का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिवासियों के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए वन बंधु और एकलव्य स्कूल खोलने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के हित के लिए हमेशा चिंतित रही है.
कांग्रेस पर आदिवासियों को ठगने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल के शासन में कोई कदम नहीं उठाया गया. इस मौके पर केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदि महोत्सव का मकसद आदिवासी कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है. इससे आदिवासी उत्पादों की मांगों में वृद्धि होगी.
मोदी सरकार आदिवासी हितों को लेकर हमेशा से गंभीर रही है. गौरतलब है कि आदिवासी उत्पादों को बढ़ावा देनेवाली संस्था ट्राइब्स इंडिया का कारोबार 100 करोड़ रुपये का हो गया है और सरकार ने इस कारोबार को 1,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ट्राइब्स इंडिया के शुरुआती दौर में 27 आउटलेट्स खोला गया था

Next Article

Exit mobile version