महाराष्ट्र में सत्ता का संघर्ष : पवार और सोनिया की बैठक टलने के आसार

मुंबई : महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच रविवार को होने वाली बैठक टलने के आसार हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एनसीपी सूत्रों ने बताया कि पवार ने पुणे में रविवार को पार्टी की कोर समिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 7:53 AM

मुंबई : महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच रविवार को होने वाली बैठक टलने के आसार हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एनसीपी सूत्रों ने बताया कि पवार ने पुणे में रविवार को पार्टी की कोर समिति की एक बैठक बुलायी है, जिससे समय पर दिल्ली पहुंचना उनके लिए मुश्किल है.

इससे पूर्व दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया था कि पवार और गांधी की रविवार को बैठक हो सकती है. सूत्रों ने कहा, ‘कोर कमेटी की बैठक पुणे में शाम चार बजे शुरू होगी. इसके बाद पवार शाम को दिल्ली रवाना होंगे. इसलिए सोनिया गांधी के साथ बैठक की संभावना कम ही दिखाई पड़ती है.’

सूत्रों ने बताया कि कोर कमेटी एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना की संभावित गठबंधन सरकार में विभागों के आवंटन पर चर्चा हो सकती है. उन्होंने बताया कि सरकार गठन पर चर्चा के लिए पवार के सोमवार या मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद सोनिया गांधी के साथ बैठक हो सकती है.’ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘शरद पवार तथा एनसीपी के नेता मंगलवार को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. उस बैठक में कांग्रेस तय करेगी कि उसे सरकार में शामिल होना है या बाहर से समर्थन देना है.’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘एक बार इस पर फैसला हो जाये, उसके बाद सरकार गठन के लिए आगे बढ़ा जायेगा.’

कांग्रेस और एनसीपी पहले ही सरकार गठन के लिए शिव सेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) की रूपरेखा तय कर चुके हैं. मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के मुद्दे पर भाजपा और शिव सेना के बीच चली खींचतान के बाद राज्य में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version