रिवॉल्वर लिए फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने दबोचा
जालना : रिवॉल्वर लिए फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करना युवक को मंहगा पड़ा. पुलिस ने रिवॉल्वर लिए अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान ऋषिकेश राजू जावलेकर के रूप में हुई है. वह औरंगाबाद जिले के […]
जालना : रिवॉल्वर लिए फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करना युवक को मंहगा पड़ा. पुलिस ने रिवॉल्वर लिए अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान ऋषिकेश राजू जावलेकर के रूप में हुई है. वह औरंगाबाद जिले के शेन्द्रा का रहने वाला है.
स्थानीय एंटी डकैती स्क्वार्ड (एडीएस) प्रमुख यशवंत जाधव ने बताया कि पुलिस को जब यह जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में रिवॉल्वर लिए एक फोटो पोस्ट की है तो वह तत्काल हरकत में आई. उन्होंने बताया कि एक पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस दल ने जावलेकर को जालना जिले के बदनापुर में पकड़ लिया.
जाधव ने बताया कि पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उन्हें उसके पास रिवॉल्वर और गोली मिली.