बीएसएनएल के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने चुना VRS: अधिकारी

नयी दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बीएसएनएल के कुल डेढ लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस लेने के पात्र हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 2:18 PM
नयी दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बीएसएनएल के कुल डेढ लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस लेने के पात्र हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी 2020 है.
बीएसएनएल के एक अधिकारी ने पीटीआई – भाषा को बताया कि अब तक वीआरएस चुनने वाले कर्मचारियों की संख्या 77,000 के पार जा चुकी है. हाल ही में ‘ बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना -2019’ पेश की गई है और यह तीन दिसंबर तक खुली रहेगी. बीएसएनएल को उम्मीद है कि यदि 70,000 से 80,000 कर्मचारी वीआरएस योजना को अपनाएंगे तो इससे वेतन मद में करीब 7,000 करोड़ रुपये की बचत होगी.
योजना के मुताबिक , 50 साल या इससे ज्यादा उम्र के कर्मचारी इसके दायरे में हैं. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड(एमटीएनएल) भी वीआरएस योजना लायी है. कर्मचारियों के लिये यह योजना भी तीन दिसंबर तक खुली है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमटीएनएल को बीएसएनल में मिलाने की योजना को मंजूरी दी थी.

Next Article

Exit mobile version