अपनी आत्मकथा की दूसरी कड़ी भी लिखेंगे नटवर सिंह
नयी दिल्ली : अपनी आत्मकथा वन लाइफ इज नॉट इनफ से राजनीति में भूचाल ला देने वाले कांग्रेसी नेता नटवर सिंहअब इस पुस्तक की अगली कड़ी लिखने के लिए तैयार हैं.पूर्व विदेश मंत्री ने आज यहां कहा कि अगली पुस्तक का नाम माय ईरेगुलर डायरी होगा और इसके अगले मार्च तक बाजारमेंआने की संभावना है. […]
नयी दिल्ली : अपनी आत्मकथा वन लाइफ इज नॉट इनफ से राजनीति में भूचाल ला देने वाले कांग्रेसी नेता नटवर सिंहअब इस पुस्तक की अगली कड़ी लिखने के लिए तैयार हैं.पूर्व विदेश मंत्री ने आज यहां कहा कि अगली पुस्तक का नाम माय ईरेगुलर डायरी होगा और इसके अगले मार्च तक बाजारमेंआने की संभावना है.
यह पूछे जाने पर कि क्या इसमेंगांधी परिवार के बारे में और खुलासे होंगे, सिंह ने जवाब दिया, इसमें कई और खुलासे होंगे. पूर्व कांग्रेसी नेता अपनी पुस्तक वन लाइफ इज नॉट एनफ बाजार में आने के चार दिनांे के भीतर इसे मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं.
उन्होंने राजनीतिक भूचाल लाने वाली अपनी आत्मकथा के बारे में कहा, इसकी 50 हजार प्रतियां बिक चुकी हैं और प्रकाशक इसे फिर से पिं्रट करने जा रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि पुस्तक के प्रकाशन से पहले सोनिया और प्रियंका के मई में उनके आवास पर उनसे मिलने के बाद क्या उन्होंने इस पुस्तक का कोई हिस्सा हटाया है, सिंह ने जवाब दिया, एक शब्द भी नहीं. सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया के कारण इस पुस्तक की बिक्री उम्मीद से ज्यादा बढ गई.
पार्टी नेताओं ने सिंह के इस कथित खुलासे की कड़ी आलोचना की थी कि वर्ष 2004 मंे सोनिया गांधी ने अंतर्रात्मा की आवाज नहीं बल्कि राहुल गांधी के मना करने पर प्रधानमंत्री पद ग्रहण नहीं किया था.
उन्होंने कहा, मुझे मेरी किताब की बिक्री में योगदान के लिए सभी कांग्रेसियों को धन्यवाद देना चाहिए. सिंह ने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी द्वारा लिखित पुस्तक का इंतजार है. सिंह की किताब पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोनिया ने कहा था कि वह सच सामने लाने के लिए अपनी किताब लिखेंगी.