विशाखापट्टनम: अपने अनुशासन और तत्परता के लिए पहचानी जाने वाली आंध्र प्रदेश पुलिस ने नागरिकों की सहायता के लिए एक बेहतरीन पहल की है. इस बार विशाखापट्टनम पुलिस ने लोगों को साइबर क्राइम के मामले में त्वरित न्याय दिलाने के लिए रोबोट को नियुक्त किया है जो अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है. इस रोबोट का नाम ‘साईबीरा’ है जो पुलिस की पोशाक पहले हुए महारानीपेटा पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया है.
Andhra Pradesh: Vishakhapatnam Police has inducted robot 'CYBIRA' (a cyber security interactive robotic agent) which will help the police to register & dispose of complaints in an efficient manner. The robot is stationed at Maharanipeta Police Station. (19.11) pic.twitter.com/vqXymZRXXG
— ANI (@ANI) November 19, 2019
साईबारा है इस रोबोट का नाम
साइबर क्राइम के मामलों में लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए तथा पुलिस को कुशल तरीके से शिकायतों के पंजीकरण और निपटान में सहायता पंहुचाने के लिए इसकी तैनाती की गयी है. इस साइबर सुरक्षा इंटरैक्टिव रोबोट एजेंट और शॉर्ट में ‘साईबीरा’ कहा जा रहा है. साइबर क्राइम के मामलों में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए विशाखापट्टनम पुलिस की ये पहल वाकई सराहनीय है.
DK Irravat: The complaint will then be sent to higher authority & further to other higher authorities. In case the authorities fail to solve the problem then complaint will be sent to Chief Minister's Office (CMO). 2/2 #AndhraPradesh https://t.co/MX1wLPqidY pic.twitter.com/4HbvBvpGDa
— ANI (@ANI) November 19, 2019
स्वचालित रूप से लेगा शिकायत
इस रोबोट को बनाने वाली कंपनी रोबो कैपलर प्राइवेट लिमिटेड के मेंबर ‘डीके इरावत’ ने बताया कि ये रोबोट लोगों की शिकायतों को लेगा और स्वाचालित रूप से विभाग को पास भेज देगा. सारी समस्याओं की डिटेल्ड इंफॉर्मेशन ये विभाग तक पहुंचाएगा. यदि विभागीय स्तर पर इसका निपटारा नहीं हो पाता है तो वही शिकायत उच्च प्राधिकरण तथा उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा.
इरावत ने बताया कि यदि अधिकारी भी समस्या को हल कर पाने में विफल रहते हैं तो शिकायत सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को स्वचालित रूप से भेजी जाएगी.