रिटायरमेंट पर लसिथ मलिंगा का यू टर्न, कहा- दो साल और खेलना चाहता हूं

कोलंबोः श्रीलंका के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला वापिस ले लिया. उन्होंने कहा है कि वह दो साल और खेल सकते हैं. मलिंगा ने मार्च में कहा था कि वह आस्ट्रेलिया में अगले साल अक्टूबर नवंबर में होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 1:19 PM

कोलंबोः श्रीलंका के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला वापिस ले लिया. उन्होंने कहा है कि वह दो साल और खेल सकते हैं. मलिंगा ने मार्च में कहा था कि वह आस्ट्रेलिया में अगले साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहते हैं.

इस प्रारूप में श्रीलंका के कप्तान 36 साल के मलिंगा ने हालांकि अब कहा कि वह आगे भी खेल सकते हैं. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि टी-20 में चार ओवर ही डालने हैं और मुझे लगता है कि मैं इसमें खेल सकता हूं. बतौर कप्तान मैने दुनिया भर में इतने टी-20 खेले हैं कि मुझे लगता है कि दो साल और खेल सकता हूं.

उन्होंने कहा कि वह श्रीलंका क्रिकेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं कि वह टी-20 विश्व कप में कप्तान होंगे या नहीं. मलिंगा ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि विश्व कप में मैं कप्तान रहूंगा लेकिन श्रीलंका में कुछ भी हो सकता है. टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज मलिंगा ने कहा कि खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम को स्थिर कप्तानी की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के पास अच्छे गेंदबाज नहीं है और टीम लगातार अच्छा नहीं खेल पा रही है. हमें एक डेढ साल लगेंगे और तब तक संयम रखना होगा. मलिंगा ने कहा कि वह लगातार खेलकर ही अपनी ओर से योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं युवाओं को कुछ दे सकता हूं तो मुझे खेलना होगा .मैं नहीं खेलूंगा तो ऐसा नहीं कर सकूंगा.

Next Article

Exit mobile version