शीतकालीन सत्र : इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कांग्रेस सांसदों ने किया वॉक आउट
नयी दिल्ली : शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही गुरुवार को चल रही है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम सदन की गरिमा बनाए रखें. कृप्या वेल में नहीं आएं…मैंने सभी को हमेशा बहस और चर्चा […]
नयी दिल्ली : शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही गुरुवार को चल रही है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम सदन की गरिमा बनाए रखें. कृप्या वेल में नहीं आएं…मैंने सभी को हमेशा बहस और चर्चा का अवसर प्रदान किया है.
आज इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा हो रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सदन में मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो इलेक्टोरल बॉन्ड जारी किये हैं, उससे सरकारी भ्रष्टाचार को अमीलजामा पहना दिया गया है.इलेक्टोरल बॉन्ड के ना डोनर का पता है, ना कितने पैसे दिये गये यह पता है, जिसको दिया गया है उसकी भी कोई जानकारी नहीं है.
मामले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि जब इलेक्टोरल बॉन्ड लाया गया था तब हममें से कई लोगों ने इसपर गंभीर सवाल उठाए थे कि कैसे यह बड़े कॉर्पोरेशन्स और लोगों के द्वारा राजनीतिक पार्टियों खासकर सत्ताधारी पार्टी को गलत ढंग से प्रभावित करने का जरिया बन जाएगा.
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया.इससे पहले लेफ्ट और कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाने पर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे दोपहर तक स्थगित कर दी गयी थी.