कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना की बैठक शुरू, सरकार गठन पर होगा अंतिम फैसला
मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुग खड़गे ने बताया कि वे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक में जा रहे हैं. बैठक के बाद वे इस संबंध में जानकारी देंगे कि क्या बातचीत हुई. इससे पहले महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी […]
मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुग खड़गे ने बताया कि वे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक में जा रहे हैं. बैठक के बाद वे इस संबंध में जानकारी देंगे कि क्या बातचीत हुई. इससे पहले महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की और उनसे कहा कि राज्य में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
Mumbai: Congress leader Mallikarjun Kharge and Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray arrive at Nehru Centre for Congress-Shiv Sena-NCP meeting. #Maharashtra pic.twitter.com/7mmRyEbaez
— ANI (@ANI) November 22, 2019
Congress leader Mallikarjun Kharge in #Mumbai: We are going for meeting (Congress-NCP-Shiv Sena) where discussions will be held. We will do a briefing after the meeting. pic.twitter.com/egqsThMFVQ
— ANI (@ANI) November 22, 2019
शिवसेना से ही होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम : माणिकराव
इधर बैठक से पहले कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने सरकार गठन पर राज्यस्तरीय बैठकों में इस पद की मांग नहीं की है. सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री पद पांच साल के लिए शिवसेना को दिया जा सकता है. ठाकरे ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के नेता कुछ लंबित मामलों को स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार को बाद में साथ में बैठेंगे और सरकार गठन का दावा करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के समय को लेकर फैसला लेंगे.
कांग्रेस-राकांपा के समर्थन से बनेगी सरकार
शिवसेना विधायक भास्कर जाधव ने बताया कि ठाकरे ने सरकार गठन की प्रक्रिया और दिल्ली में कांग्रेस-राकांपा नेताओं के बीच बैठकों के बारे में विधायकों को अवगत कराने के लिए उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ने हमसे मुलाकात की और कहा कि शिवसेना नीत सरकार गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.’ जाधव ने कहा, ‘‘विधायकों ने राज्य में नयी सरकार के गठन के लिए कांग्रेस और राकांपा के साथ गठजोड़ करने की पार्टी की कोशिशों से पूरी सहमति जताई है.’
उद्व से मुख्यमंत्री बनने की मांग
उन्होंने कहा कि विधायक चाहते हैं कि ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि उद्धवजी मुख्यमंत्री बनें. लेकिन अंतिम फैसला उन्हीं को लेना है और यह हम सब पर बाध्यकारी होगा.’ जाधव के मुताबिक ठाकरे ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि भाजपा उनसे संपर्क में है और शिवसेना को मुख्यमंत्री पद की पेशकश की है. उन्होंने शिवसेना प्रमुख को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘आज (शुक्रवार) तक, मुझे भाजपा नेतृत्व से कोई फोन कॉल नहीं आया है. यह कुछ और नहीं बल्कि शिवसेना की छवि धूमिल करने की एक साजिश है.’ ठाकरे ने विधायकों को मुंबई में एक साथ रहने को कहा है क्योंकि किसी भी वक्त उनकी जरूरत पड़ सकती है. शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे ने संवाददाताओं से कहा कि दो-तीन दिनों में सरकार का गठन हो जाएगा और अगले मुख्यमंत्री शिवसेना से होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘उद्धवजी किसानों की दशा को लेकर चिंतित हैं.’
शिवसेना के विधायक सुनील प्रभु ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों को एक साथ रहने को कहा गया है जबकि एक अन्य विधायक उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना विधायकों को कोई भी (राजनीतिक दल) अपने पाले में नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, ‘‘तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के चलते हम मुंबई में एकसाथ हैं.’ शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि राज्य में जल्द ही शिवसेना के मुख्यमंत्री वाली सरकार होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि उद्धवजी मुख्यमंत्री बनें और हमने उनके समक्ष अपनी मांगें रखी है.’ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस नेताओं की शुक्रवार को ही एक बैठक होने का कार्यक्रम है, जिसके बाद तीनों पार्टियों द्वारा महाराष्ट्र में नयी सरकार बनाने के लिये दावा पेश करने की उम्मीद है. गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था. चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. जब किसी पार्टी या चुनाव पूर्व बनाये गये गठबंधन ने सरकार गठन के लिए दावा पेश नहीं किया, तो 12 नवंबर को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.