जावड़ेकर ने कहा- बीजिंग से कम समय में दिल्ली के प्रदूषण से निपट लेंगे

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित देश में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर विभिन्न दलों द्वारा चिंता जताये जाने के बीच पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि बीजिंग को वायु प्रदूषण से निपटने में 15 साल लगे, हम इससे कम समय में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनायेंगे. लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 5:31 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित देश में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर विभिन्न दलों द्वारा चिंता जताये जाने के बीच पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि बीजिंग को वायु प्रदूषण से निपटने में 15 साल लगे, हम इससे कम समय में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनायेंगे.

लोकसभा में वायु प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन पर नियम 193 के तहत हुई चर्चा का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है. यह कोई राजनीतिक सवाल नहीं है. इससे हम सभी को मिल कर निपटना है और इसके लिए सतत प्रयास जरूरी है. मंत्री ने कहा, बीजिंग को वायु प्रदूषण से निपटने में 15 साल लगे हैं, हम इससे कम समय में इसे (वायु प्रदूषण को) मात देंगे. जावड़ेकर दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में वायु प्रदूषण के बारे में सदस्यों की चिंताओं पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस समस्या पर काबू पाने के लिए सरकार ने विभिन्न कदम उठाये हैं और उनका असर भी हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन में संबंध है. सरकार 2030 तक देश में कुल ऊर्जा उपयोग का 40 प्रतिशत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा से करने की दिशा में काम कर रही है.

केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि हर शहर की समस्या के अलग-अलग कारण हैं और उन्हें किसी एक तरीके से हल नहीं किया जा सकता, ऐसे में हम हर शहर के हिसाब से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण के प्रबंधन के लिए सरकार ने कारणों पर आधारित दृष्टिकोण अपनाया है. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के कारणों में औद्योगिक उत्सर्जन, वाहन जनित उत्सर्जन, सड़क और मिट्टी की धूल, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, बायोमास और कचरा जलाना शामिल है. वाहनों से होने वाले प्रदूषण का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि एक अप्रैल 2020 से ईंधन के साथ साथ वाहनों में बीएस-6 मानक लागू किये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि सड़कों पर भीड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और सड़कों में सुधार करने पर भी जोर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने की पहल के तहत फर्नेस ऑइल पर प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि उत्सर्जन मानकों में बदलाव किये गये हैं. जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर एक कार्यबल का गठन किया है और प्रधानमंत्री कार्यालय इस पर दैनिक आधार पर नजर रखता है. उन्होंने कहा कि हमें जलवायु स्मार्ट अर्थव्यवस्था की जरूरत है. हमें जलवायु साक्षरता पेश करने की भी जरूरत है. उन्होंने पौधरोपण पर जोर देते हुए कहा कि सभी सदस्यों की ऐसी ही राय थी. उन्होंने स्कूलों में बच्चों द्वारा नर्सरी लगाने के कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि इस संबंध में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है.

जावड़ेकर ने कहा कि दुनिया के सिर्फ दो ही देशों भारत और चीन में हरित क्षेत्र में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर काबू के लिए हम सब से जो प्रयास हो सकता है, करना चाहिए. उन्होंने देश के विभिन्न शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सहित कई शहरों में यह 300 से ज्यादा है तो कई शहरों में यह 60 से भी कम है. उन्होंने कहा कि सरकार ने वायु प्रदूषण की समस्या का व्यापक तरीके से हल करने के लिए जनवरी 2019 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें 2017 को आधार वर्ष मानते हुए 2024 तक पीएम 10 और पीएम 2.5 को 20 से 30 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है.

इससे पहले वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर मंगलवार को शुरू हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रदूषण एक वैश्विक घटना है और इसका मुकाबला वैश्विक स्तर पर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें जलवायु के बारे में साक्षरता को बढ़ावा देना होगा और जलवायु योद्धा तैयार करने होंगे. भाजपा के जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदूषण से न केवल लोग प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि इससे जीडीपी भी प्रभावित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version