महाराष्ट्र: बोले शरद पवार- यह अजीत पवार का निजी फैसला, एनसीपी का नहीं
मुंबई : महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस ने शपथ ली. इस घटनाक्रम के बाद सब आश्चर्य में पड़ गये. एनसीपी नेता अजित पवार ने यहां राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली…इसके बाद पीएम मोदी और […]
मुंबई : महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस ने शपथ ली. इस घटनाक्रम के बाद सब आश्चर्य में पड़ गये. एनसीपी नेता अजित पवार ने यहां राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली…इसके बाद पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई दी.
इस घटनाक्रम पर एनसीपी चीफ शरद पवार का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह अजीत पवार का निजी फैसला है, एनसीपी का नहीं. यह साफ करना चाहता हूं कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं.
आपको बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी जहां केवल आधिकारिक मीडिया ही मौजूद रही. इधर , उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा कि 24 अक्टूबर को नतीजे आने से लेकर अब तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी. महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई दिक्कतें थी इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया.