महाराष्ट्र: अमित शाह ने फड़णवीस और पवार को दी बधाई, बोले आठवले- BJP ने अच्छा दांव खेला…

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को भरोसा जताया कि देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के शासन में महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. फड़णवीस ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इधर, अपने शेर भरे अंदाज से सबको मोहित करने वाले आरपीआई नेता रामदास आठवले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 10:58 AM

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को भरोसा जताया कि देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के शासन में महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. फड़णवीस ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इधर, अपने शेर भरे अंदाज से सबको मोहित करने वाले आरपीआई नेता रामदास आठवले का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बहुत अच्छा दांव खेला है, शिवसेना को सबक सिखाया. महाराष्ट्र की जनता को न्याय मिला है.

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्वीट कर फड़णवीस और राकांपा नेता अजित पवार को बधाई दी. पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शाह ने ट्वीट किया कि देवेंद्र फड़णवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी फड़णवीस और अजित पवार को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं देवेन्द्र फड़णवीस जी और अजीत पवार जी को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह सरकार महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

Next Article

Exit mobile version