BJP-NCP ने महाराष्ट्र में बनायी सरकार, तो गिरिराज सिंह बोले- बालासाहब ने कहा था…
नागपुर : महाराष्ट्र में सरकार बनाने के भाजपा के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने कहा था कि संख्याबल वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राकांपा नेता अजित पवार का समर्थन पा कर […]
नागपुर : महाराष्ट्र में सरकार बनाने के भाजपा के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने कहा था कि संख्याबल वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राकांपा नेता अजित पवार का समर्थन पा कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
केंद्रीय पशुपालन, दुग्धोत्पादन एवं मत्स्य मंत्री ने पत्रकारों से कहा, देश ने यह देखा है कि भाजपा ने (महाराष्ट्र में) 105 सीटें जीती हैं… बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि लोकतंत्र में किसी पार्टी के पास अगर अधिक संख्याबल है तो मुख्यमंत्री पद उसे ही मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा, हमलोग बालासाहेब ठाकरे और लोकतंत्र का सम्मान करते हैं. सिंह ने कहा कि राज्य में नवगठित देवेंद्र फडणवीस सरकार का मुख्य एजेंडा विकास होगा. उन्होंने कहा, फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में एक स्थिर सरकार मिलेगी. जो कुछ हुआ और जो कुछ हो रहा है, देश ने उसे देखा है… इस सरकार का एजेंडा विकास होगा, न कि सत्ता.
उन्होंने कहा, यह सरकार देश के हित में नि:स्वार्थ भाव से लंबित कार्यों को पूरा करने की दिशा में काम करेगी. महाराष्ट्र की जनता को मेरी शुभकामनाएं जिन्हें इस सरकार से लाभ मिलेगा.