महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से ‘सदमे” में आए प्रोफेसर बीमार पड़े, मांगी छुट्टी
चंद्रपुरः महाराष्ट्र के चंद्रपुर से करीब 43 किलोमीटर दूर गढचंदूर स्थित महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफसर ज़हीर सैयद ने दावा किया है कि राज्य में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से वह “सदमे” मे हैं. इस कारण वो बीमार पड़ गए हैं. जहीर ने कहा कि उन्होंने महाविद्यालय में छुट्टी की अर्जी दी थी लेकिन महाविद्यालय ने […]
चंद्रपुरः महाराष्ट्र के चंद्रपुर से करीब 43 किलोमीटर दूर गढचंदूर स्थित महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफसर ज़हीर सैयद ने दावा किया है कि राज्य में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से वह “सदमे” मे हैं. इस कारण वो बीमार पड़ गए हैं. जहीर ने कहा कि उन्होंने महाविद्यालय में छुट्टी की अर्जी दी थी लेकिन महाविद्यालय ने उसे नामंजूर कर दिया.
उनके द्वारा छुट्टी के लिए किया गया आवेदन और उसके लिये बताई गई वजह वायरल हो रही है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सभी को चौंका दिया था. फिर शाम होते होते सियासी फिजा बदल गयी.