शीतकालीन सत्र : सदन में महाराष्‍ट्र मुद्दे पर जोरदार हंगामा, महिला कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन यानी सोमवार को लोकसभा में महाराष्‍ट्र में मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. महाराष्ट्र का मामला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि मैं एक सवाल पूछना चाहता था लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं…लोकतंत्र की हत्या हुई है… लोकसभा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 11:45 AM

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन यानी सोमवार को लोकसभा में महाराष्‍ट्र में मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. महाराष्ट्र का मामला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि मैं एक सवाल पूछना चाहता था लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं…लोकतंत्र की हत्या हुई है…

लोकसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई विपक्ष के सांसद जोर-जोर से ‘संविधान की हत्या बंद करो, बंद करो’ नारे लगाने लगे. वहीं, राज्यसभा में भी महाराष्‍ट्र मामले की गूंज सुनाई दी. विपक्षी दल के सांसद नारे लगाने लगे. हंगामे के कारण राज्यसभा अध्‍यक्ष वैंकया नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इधर,कांग्रेस ने लोकसभा में महाराष्ट्र मुद्दे पर हंगामे के दौरान अपनी दो महिला सांसदों के साथ धक्कामुक्की का आरोप लगाया. इधर, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र मुद्दे पर सदन में हंगामे के दौरान मार्शलों ने पार्टी की दो महिला सांसदों के साथ ‘‘धक्कामुक्की” की. चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवादददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि वह इंतजार कर रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जिम्मेदार मार्शलों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा सदन में हमने कभी नहीं अनुभव नहीं किया था. हमारी दो महिला सांसदों ज्योति मणि और राम्या हरिदास के साथ मार्शलों ने सदन में धक्कामुक्की की. ज्योति मणि ने कहा कि यह दुखद है कि राम्या हरिदास और मेरे साथ सदन में धक्कामुक्की की गयी. हमने इस बारे में स्पीकर के समक्ष शिकायत की है.

महाराष्ट्र मुद्दे पर सदन में बड़ा पोस्टर लहारने वाले कांग्रेस सांसद हिबी इडेन ने कहा कि विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन मार्शलों के जरिए इसे रोकने की कोशिश हुई और महिला सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है. इस बीच, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष पार्टी चाहते हैं कि दोनों सांसद.. हिबी इडेन और टी एन प्रतापन सदन में उनके आचरण के लिए क्षमा मांगें, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं होगी.

दरअसल, सदन में महाराष्ट्र मुद्दे पर हंगामे के दौरान प्रतापन और इडेन तथा मार्शलों के बीच धक्कामुक्की हुई.

Next Article

Exit mobile version