मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के कुछ घंटे बाद राकांपा नेता अजित पवार मंगलवार रात अपने चाचा और पार्टी प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे. राकांपा नेताओं द्वारा अजित पवार को वापस लौटने के लिए समझाने-बुझाने के बाद वह शरद पवार के आवास पर पहुंचे. इससे पहले दिन में अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने शनिवार को भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दिया था. संख्या नहीं रहने का हवाला देते हुए दोपहर में देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. शनिवार को अजित पवार को राकांपा विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था. इससे पहले मुंबई के एक होटेल में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक में अजित पवार मौजूद नहीं थे. शरद पवार के साथ अजितपवार की बैठक के दौरान सुप्रिया सुले भी वहां मौजूद थीं. अजित पवार को मनाने के लिए राकांपा की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही थी. अजित पवार की सुप्रिया सुले के पति सदानंद से मंगलवार सुबह मुलाकात की खबरें थीं और तभी से कहा जा रहा था कि वह शरद पवार के खेमे में वापस लौट सकते हैं.
इससे पहले महाविकास अघाड़ी के नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे को चुने जाने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, महाविकास अघाड़ी बनाने का सबसे ज्यादा श्रेय किसी को जाता है तो अजित दादा पवार को जाता है. उनके बिना महाविकास अघाड़ी का बनना संभव नहीं था. मैं शरद पवार साहब से आग्रह करूंगा कि अजित पवार की गलतियों को भुलाकर उन्हें पार्टी में ससम्मान वापस लाने का आदेश दें.