आरोप साबित हुए तो टीम से बाहर हो जाएंगे कुंद्रा
नई दिल्ली : आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोपों से घिरे राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अब खुद राजस्थान रॉयल्स ने मीडिया में बयान जारी कर कहा है कि राज कुंद्रा की फ्रेंचाइजी को चलाने में कोई भूमिका नहीं है. वे सिर्फ माइनर शेयरहोल्डर […]
नई दिल्ली : आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोपों से घिरे राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अब खुद राजस्थान रॉयल्स ने मीडिया में बयान जारी कर कहा है कि राज कुंद्रा की फ्रेंचाइजी को चलाने में कोई भूमिका नहीं है. वे सिर्फ माइनर शेयरहोल्डर हैं और अगर उनपर किसी तरह का जुर्म साबित होता है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.
टीम प्रबंधन ने शुक्रवार को कहा कि फ्रेंचाइजी के संचालन में कुंद्रा की कोई भागदारी नहीं है और अगर मामले में उन पर दोष साबित होता है तो फिर उन्हें तुरंत बाहर कर दिया जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रंजीत भटनागर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु अय्यर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘एक फ्रेंचाइजी होने के नाते हमारा हमेशा से खिलाड़ी, प्रबंधन या फिर मालिक के लिए एक जैसा ही नियम रहा है. जहां तक स्पॉट फिक्सिंग की बात है, हमारे जिन खिलाड़ियों पर भी आरोप लगे हैं हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.