महाराष्ट्र: विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद होगा बहुमत परीक्षण, विधानसभा पहुंचे कई बड़े नेता
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होगा. आज विधायकों का शपथ होना है और उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के साथ विधानसभा पहुंचे. बता दें कि कुछ दिन पहले अजित […]
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होगा. आज विधायकों का शपथ होना है और उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के साथ विधानसभा पहुंचे.
Mumbai: NCP leaders Ajit Pawar & Supriya Sule arrive at the assembly, ahead of the first session of the new assembly today. Oath will be administered to the MLAs in the assembly today. #Maharashtra pic.twitter.com/lyGtcCunif
— ANI (@ANI) November 27, 2019
बता दें कि कुछ दिन पहले अजित पवार ने पार्टी और परिवार से बगावत करके बीजेपी को समर्थन का एलान कर दिया था. लेकिन उन्हें एनसीपी के किसी भी विधायक का समर्थन नहीं मिल पाया. इसलिए कल उन्होंने अपने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और वापस शरद पवार खेमे में लौट गए.
इधर महाराष्ट्र विधानसभा के पहले सत्र से पहले शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी विधानसभा के पहले सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे.
Mumbai: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray offers prayers at Siddhivinayak Temple, ahead of the first session of new assembly today. From 8.00 am onwards, oath will be administered to the MLAs in the assembly. #Maharashtra pic.twitter.com/drMVjqOGIy
— ANI (@ANI) November 27, 2019
कल यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस आशय का फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसपीपी गठबंधन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि सबसे पहले विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटम स्पीकर नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे.
इसके बाद शाम पांच बजे फ्लोर टेस्ट होगा जिसमें ये तय है कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार बनेगी. कल शाम को ही तीनों दलों ने एकमत से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना.