उद्धव ठाकरे ने पीएम को किया फोन, दिया शपथ ग्रहण में आने का न्योता, मोदी ने दी बधाई
मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने इस दौरान उद्धव ठाकरे को बधाई दी. उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण समारोह आज मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे से कहा […]
मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने इस दौरान उद्धव ठाकरे को बधाई दी. उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण समारोह आज मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे से कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी. वहीं, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने के लिए न्योता दिया है.
उद्धव आज शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवसेना और बीजेपी के बीच 30 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच ये पहली बातचीत है .
बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को बयान दिया था कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि पीएम मोदी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे या नहीं.शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए. पार्टी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भी भेजा है.
एनसीपी का होगा उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष
एनसीपी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार की रात यहां कहा कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा. शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ, तीनों दलों में प्रत्येक से एक या दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में उपमुख्यमंत्री का केवल एक पद होगा.महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने बुधवार को दक्षिण मुंबई में वाई बी चव्हाण केंद्र पर बैठक की. राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल समेत कुछ अन्य नेता बैठक में मौजूद थे.
बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बातचीत हुई. कांग्रेस महासचिव एवं महाराष्ट्र के लिए पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे भी बाद में बैठक में शामिल हुए. महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती. मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं.