प्रज्ञा ठाकुर पर हमलावर विपक्ष, शशि थरूर बोले- जब तक माफी नहीं मांगती, संसद में बैठने ना दिया जाए
नयी दिल्लीःनाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद पार्टी ने उन्हें पूरे शीतकालीन सत्र में संसदीय दल की बैठक में भाग लेने से रोक दिया है. हालांकि विपक्षी पार्टियां इस पर्याप्त नहीं मानतीं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया […]
नयी दिल्लीःनाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद पार्टी ने उन्हें पूरे शीतकालीन सत्र में संसदीय दल की बैठक में भाग लेने से रोक दिया है. हालांकि विपक्षी पार्टियां इस पर्याप्त नहीं मानतीं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया और संसद में लेकर आई. संसदीय दल की बैठकों में उन्हें अनुमति नहीं देने से क्या होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें संसद में बैठने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वो माफी नहीं मांगती. शशि थरूर ने कहा कि हम सेंसर प्रस्ताव की मांग करने वाले हैं.
Shashi Tharoor, Congress on BJP MP Pragya Thakur: They (BJP) gave her ticket & brought her to the parliament, what will happen by not allowing her in parliamentary party meetings? She should not be allowed to sit in parliament till she apologises, we will demand a censure motion. pic.twitter.com/p3KNs4Rhc0
— ANI (@ANI) November 28, 2019
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर बड़ी खहबर सामने आई है. उन्हें रक्षा मंत्रालय की 21 सदस्यीय संसदीय सलाहकार समिति से बाहर कर दिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा के कर्याकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी बताया कि साध्वी प्रज्ञा को अब संसद के शीत शत्र में भी हिस्सा लेने से मना करने का फैसला लिया गया है.
BJP Working President J P Nadda to ANI: We have decided that Pragya Singh Thakur will be removed from the consultative committee of defence, and in this session she will not be allowed to participate in the parliamentary party meetings. https://t.co/GnFhC66p7X
— ANI (@ANI) November 28, 2019
बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीते बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हवाला ‘देशभक्त’ के तौर पर दिया. नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद से राजनैतिक दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में कल का उनका(प्रज्ञा सिंह ठाकुर) बयान निंदनीय है. भाजपा कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मामलों की संसदीय कमिटी से हटाया गया. बुधवार को लोकसभा में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया.
#WATCH BJP Working President JP Nadda: Pragya Thakur’s statement (referring to Nathuram Godse as ‘deshbhakt’) yesterday in the parliament is condemnable. She will be removed from the consultative committee of defence. pic.twitter.com/hHO9ocihdf
— ANI (@ANI) November 28, 2019
बता दें कि बुधवार को लोकसभा सदन में द्रमुक सदस्य ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे का उदाहरण दिया, जिस पर प्रज्ञा अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और कहा कि ‘देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए’. इससे पहले भी प्रज्ञा सिंह नाथुराम गोडसे को देशभक्त बता चुकी हैं, जिसे लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था.हालांकि, लोकसभा की कार्यवाही से प्रज्ञा के इस बयान को हटा दिया गया.
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मैं उस महिला के बारे में नहीं बोलना चाहता. यह आरएसएस और बीजेपी की आत्मा में है. वह कहीं ना कहीं से निकलेगा. वह गांधी जी की कितनी भी पूजा करें. उनकी आत्मा (आरएसएस) की है. मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता. उनके उपर एक्शन लें.