नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार को राज्यसभा में कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है. उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने इन कंपनियों को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है. बता दें कि हाल के दिनों में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है.
Union Minister of Communications, RS Prasad in Rajya Sabha: BSNL & MTNL are strategic assets for the country, therefore we have decided to revive them. Employee cost of BSNL was 75.06% of revenue, MTNL was 87.15%, Airtel was just 2.95%, Vodafone-Idea 5.59% & Jio 4.27%. (1/2) pic.twitter.com/VUZZIR9L5J
— ANI (@ANI) November 28, 2019
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल की कर्मचारी लागत कुल राजस्व का 75.06 प्रतिशत है वहीं एमटीएनएल का 87.15 प्रतिशत है. जबकि एयरटेल की कर्मचारी लागत केवल 2.95 प्रतिशथ, वोडाफोन-आइडिया का 2.95 प्रतिशत और जियो का 4.27 प्रतिशत रहा.