बीएसएनएल-एमटीएनएल को पुनर्जीवित किया जाएगा- रविशंकर प्रसाद

नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार को राज्यसभा में कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है. उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने इन कंपनियों को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है. बता दें कि हाल के दिनों में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल काफी मुश्किल दौर से गुजर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 2:08 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार को राज्यसभा में कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है. उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने इन कंपनियों को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है. बता दें कि हाल के दिनों में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल की कर्मचारी लागत कुल राजस्व का 75.06 प्रतिशत है वहीं एमटीएनएल का 87.15 प्रतिशत है. जबकि एयरटेल की कर्मचारी लागत केवल 2.95 प्रतिशथ, वोडाफोन-आइडिया का 2.95 प्रतिशत और जियो का 4.27 प्रतिशत रहा.

Next Article

Exit mobile version