उत्तराखंड: आईडी कार्ड जारी नहीं किया गया, शख्स ने ट्रेन के कोच में आग लगा दी
हरिद्वार: उत्तराखंड में कल एक शख्स ने ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में आग लगा दी. उसने ना केवल कंपार्टमेंट में आग लगाई बल्कि सभी सीटों को भी फाड़ दिया. घटना गुरूवार की है. हरिद्वार पुलिस ने मामले में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. आईडी जारी नहीं […]
हरिद्वार: उत्तराखंड में कल एक शख्स ने ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में आग लगा दी. उसने ना केवल कंपार्टमेंट में आग लगाई बल्कि सभी सीटों को भी फाड़ दिया. घटना गुरूवार की है. हरिद्वार पुलिस ने मामले में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
आईडी जारी नहीं करने से काफी नाराज था
जानकारी के मुताबिक शख्स उसका आईडी कार्ड जारी नहीं किए जाने से काफी नाराज था. पूछताछ में भी उसने यही बात स्वीकार की है. पुलिस को दिए बयान में व्यक्ति ने कहा कि मेरा आईडी कार्ड जारी नहीं किया जा रहा था. इसलिए मैंने कोच को आग लगा दी और ट्रेन के सीट कवर्स को फाड़ दिया.
Haridwar: Police arrested a person who set a coach of Rishikesh- Delhi Passenger train on fire, yesterday. The accused (pic 3) says,"my ID card was not being issued so I set the coach on fire and tore seat covers of the train." #Uttarakhand (28.11) pic.twitter.com/7bGoGMzI3p
— ANI (@ANI) November 29, 2019
पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है
गर्वमेंट रेलवे पुलिस के एडिशनल एसपी जीआरपी मनोज कुमार कत्याल ने कहा कि हमें पूछताछ में पता चला कि उसका आईडी कार्ड जारी नहीं किया जा रहा था इसलिए उसने कोच में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि हम आगे की जांच कर रहे हैं कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं.
Manoj Kumar Katyal, Additional SP GRP (Government Railway Police), Haridwar: He was miffed with the fact that his ID card was not being issued so he did these things. We are conducting further investigation to see if he has any criminal records. #Uttarakhand (28.11) pic.twitter.com/loDkBmCAhg
— ANI (@ANI) November 29, 2019