Advertisement
हैदराबादः लेडी डॉक्टर रात को हुई गायब, सुबह मिली जली हुई लाश,सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग
हैदराबादः तेलंगाना के हैदराबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के शादनगर कस्बे में अज्ञात व्यक्तियों ने 25 साल की लेडी डॉक्टर गैंगरेप के बाद की हत्या आग लगाकर कर दी. उसका जला शव गुरुवार को पाया गया. घटना की जानकारी सामने आने के बाद लेडी डॉक्टर को न्याय दिलाने की मुहिम शुरू […]
हैदराबादः तेलंगाना के हैदराबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के शादनगर कस्बे में अज्ञात व्यक्तियों ने 25 साल की लेडी डॉक्टर गैंगरेप के बाद की हत्या आग लगाकर कर दी. उसका जला शव गुरुवार को पाया गया. घटना की जानकारी सामने आने के बाद लेडी डॉक्टर को न्याय दिलाने की मुहिम शुरू हो गई है. इसके लिए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, गुरुवार को लेडी डॉक्टरका झुलसा हुआ शव रंगा रेंड्डी जिले के शादनगर कस्बे के निकट चतनपल्ली पुल पर पाया गया. लेडी डॉक्टर शादनगर के अपने घर से कोल्लूरू गांव में एक पशु चिकित्सालय में अपने ड्यूटी के लिए निकली थी. बुधवार को उन्होंने टोल प्लाजा के नजदीक अपनी स्कूटी पार्क की और कैब से काम पर पहुंची. रात में जब वह लौटी तो उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पंक्चर है.
लेडी डॉक्टरने अपनी बहन को स्थिति के बारे में बताया और यह भी जाहिर किया कि उन्हें डर लग रहा है क्योंकि आसपास सिर्फ ट्रक और अनजान लोग हैं. इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने या फिर स्कूटी छोड़ कैब से आने को कहा.लेडी डॉक्टरने बहन को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मदद ऑफर की है और उन्होंने थोड़ी देर से कॉल बैक करने की बात कही.
रिपोर्ट्स के अनुसार, बहन ने पुलिस को बताया कि कुछ ही मिनट बाद जब लेडी डॉक्टरको कॉल किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा.परेशान परिवार ने पहले टोल प्लाजा पहुंच खुद लेडी डॉक्टरको तलाशने की कोशिश की, जब वह नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.गुरुवार सुबह पुलिस को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास एक महिला का जला हुआ शव दिखाई देने की जानकारी मिली.
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर लेडी डॉक्टरके परिवार से संपर्क किया जिन्होंने कपड़ों और गले के लॉकेट के आधार पर शव लेडी डॉक्टर का होने की पुष्टि की. मामले में पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए हैं. साथ ही में इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है कि प्रियंका को किसने मदद ऑफर की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement