MP के कांग्रेस विधायक का विवादित बयान- राज्य में कदम रखा तो प्रज्ञा ठाकुर का पुतला नहीं, उसे ही जला देंगे
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ‘गोडसे देशभक्त’बयान पर मचे रार के बाद शुक्रवार को भले ही उन्होंने लोकसभा में माफी मांग ली पर यह मामला खत्म नहीं हुआ. लोकसभा में विपक्ष का हमला जारी रहा. विपक्ष की मांग है कि प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता खत्म की जाए.इसी बीच मध्य प्रदेश के […]
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ‘गोडसे देशभक्त’बयान पर मचे रार के बाद शुक्रवार को भले ही उन्होंने लोकसभा में माफी मांग ली पर यह मामला खत्म नहीं हुआ. लोकसभा में विपक्ष का हमला जारी रहा. विपक्ष की मांग है कि प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता खत्म की जाए.इसी बीच मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक ने इस मामले में एक विवादस्पद बयान दिया.
#WATCH MP: Congress MLA from Rajgarh's Biaora, Govardhan Dangi reacts on BJP MP Pragya S Thakur referring to Nathuram Godse as 'deshbhakt' in Lok Sabha, says "…We condemn this. We will not just burn her effigy, if she ever sets her foot here, we will burn her too." (28.11) pic.twitter.com/7pCVbDaquB
— ANI (@ANI) November 29, 2019
ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम प्रज्ञा ठाकुर के बायन की निंदा करते हैं. अगर वो कभी आई तो उसका पुतला नहीं बल्कि उसे पूरा-पूरा जला भी देंगे.
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर के के बयान के बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से हटा दिया गया है. इसके साथ ही इस सत्र में बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी प्रज्ञा को नहीं आने का फरमान सुनाया गया है. प्रज्ञा ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने बयान के लिए माफी मांगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.