MP के कांग्रेस विधायक का विवादित बयान- राज्य में कदम रखा तो प्रज्ञा ठाकुर का पुतला नहीं, उसे ही जला देंगे

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ‘गोडसे देशभक्त’बयान पर मचे रार के बाद शुक्रवार को भले ही उन्होंने लोकसभा में माफी मांग ली पर यह मामला खत्म नहीं हुआ. लोकसभा में विपक्ष का हमला जारी रहा. विपक्ष की मांग है कि प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता खत्म की जाए.इसी बीच मध्य प्रदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 1:57 PM
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ‘गोडसे देशभक्त’बयान पर मचे रार के बाद शुक्रवार को भले ही उन्होंने लोकसभा में माफी मांग ली पर यह मामला खत्म नहीं हुआ. लोकसभा में विपक्ष का हमला जारी रहा. विपक्ष की मांग है कि प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता खत्म की जाए.इसी बीच मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक ने इस मामले में एक विवादस्पद बयान दिया.
ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम प्रज्ञा ठाकुर के बायन की निंदा करते हैं. अगर वो कभी आई तो उसका पुतला नहीं बल्कि उसे पूरा-पूरा जला भी देंगे.
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर के के बयान के बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से हटा दिया गया है. इसके साथ ही इस सत्र में बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी प्रज्ञा को नहीं आने का फरमान सुनाया गया है. प्रज्ञा ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने बयान के लिए माफी मांगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

Next Article

Exit mobile version