मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शहर की आरे काॅलोनी में मेट्रो कार शेड (मेट्रो कोच रखरखाव स्थल) के निर्माण पर शुक्रवार को रोक लगाने की घोषणा की. पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने यहां काम के लिए पेड़ काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया था.
मंत्रालय में मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगले फैसले तक पेड़ का एक पत्ता भी नहीं काटा जायेगा. उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने पिछले महीने आरे काॅलोनी इलाके में पौधरोपण, प्रतिरोपण और पेड़ों के गिराये जाने की तस्वीरों के साथ एक स्थिति रिपोर्ट तलब की थी. बंबई उच्च न्यायालय ने चार अक्तूबर के अपने आदेश में आरे काॅलोनी को वन घोषित करने से इनकार करते हुए हरित क्षेत्र में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए 2600 से ज्यादा पेड़ों को काटने के नगर निगम के फैसले को रद्द करने से भी इनकार कर दिया था.
संवाददाताओं से बात करते हुए उद्धव ने कहा कि मैनें अधिकारियों को आरे मेट्रो कार शेड परियोजना का काम रोकने का आदेश दिया है. फिलहाल मेट्रो के काम पर कोई रोक नहीं है, लेकिन मेरे अगले आदेश तक आरे में एक भी पत्ता नहीं काटा जायेगा. उद्धव ने कहा कि मैं पहली बार राज्य सचिवालय में पहुंचा हूं. मैंने सभी सचिवों के साथ बैठक की है और सभी का परिचय हासिल किया है. मैंने सभी को निर्देश देते हुए कहा है कि वह मतदाताओं के पैसे का सर्वोत्तम तरीके से इस्तेमाल करें और किसी भी कीमत पर इसका दुरुपयोग नहींहो.