महाराष्ट्रः कल होगा स्पीकर का चुनाव, कांग्रेस ने नाना पटोले तो बीजेपी ने किशन कथोरे को उतारा
मुंबईःमहाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. इसके बाद कल यानी रविवार को विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में गया है और कांग्रेस ने नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बीजेपी ने किसन कथोरे को अपना प्रत्याशी बनाया […]
मुंबईःमहाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. इसके बाद कल यानी रविवार को विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में गया है और कांग्रेस ने नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बीजेपी ने किसन कथोरे को अपना प्रत्याशी बनाया है.
पटोले साकोली से विधायक हैं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पीकर बनने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। कहा जा रहा था कि कांग्रेस स्पीकर की बजाय डेप्युटी सीएम के पद पर जोर दे रही है. हालांकि एनसीपी की राय कि कांग्रेस स्पीकर पद ले ले, जबकि वह अपने लिए डेप्युटी सीएम चाहती थी.
गौरतलब है कि स्पीकर के चुनाव से पहले उद्धव सरकार का आज बहुमत परीक्षण होगा. बहुमत परीक्षण दोपहर 2 बजे होगा. प्रोटेम स्पीकर दिलीप वालसे पाटिल बहुमत परीक्षण कराएंगे. विधानसभा में विधायकों की गिनती के आधार पर बहुमत का फैसला होगा. बहुमत के लिए महा विकास अघाड़ी को 145 विधायकों की जरूरत है.