14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डरः संसद के सामने धरने पर बैठी छात्रा, भावुक हो कर बोली- ‘मैं भी जलूंगी लेकिन लडूंगी’

नयी दिल्लीः हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या की घटना के बाद से पूरे देश में उबाल है. इस जघन्य घटना ने एक बार फिर साल 2012 के निर्भया गैंगरेप की याद दिला दी. गुरुवार को इस के घटना सामने आई और उसके बाद से महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की […]

नयी दिल्लीः हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या की घटना के बाद से पूरे देश में उबाल है. इस जघन्य घटना ने एक बार फिर साल 2012 के निर्भया गैंगरेप की याद दिला दी. गुरुवार को इस के घटना सामने आई और उसके बाद से महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मुहिम चल पड़ा. दिल्ली में भी आज कई स्थानों पर छात्रों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.
अनु दुबे नाम की एक छात्रा को इसी मुद्दे पर संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पार्ल्यामेंट स्ट्रीट थाने में हिरासत में ले लिया गया. छात्रा का आरोप है कि उसे 4 घंटे से अधिक वक्त तक पुलिस स्टेशन में रखा गया. इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. संसद के सामने धरने पर बैठी छात्रा के हाथ में एक बोर्ड था
. इस पर लिखा था- ‘Why I can’t feel safe in my home, india?’ यानी मैं अपने घर भारत में सुरक्षित क्यों नहीं हूं? जब मीडिया ने इस लड़की से पूछा कि वह यहां क्यों बैठी हैं? तो छात्रा ने कहा कि सुबह सात बजे से बैठी हूं. निर्भया हो गया, कठुआ हो गया. छोटी बच्चियों का रेप हो रहा है. आज वो लड़की जली है कल मैं भी जल जाऊंगी, लेकिन मैं लड़ूंगी. अब डरने का मन नहीं करता, अब मन भर गया है.
छात्रा ने आगे कहा कि जवाब सरकार देगी, सांसद देंगे इसलिए सांसदों से मिलने और उनसे सवाल पूछने यहां आई हूं. किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रा को समझाया मगर जब वह नहीं उठी तो हिरासत में ले लिया. छात्रा को अब पुलिस ने रिहा कर दिया है. मीडिया से बात करने के दौरान अनु काफी भावुक नजर आ रही थीं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया है. छात्रा ने पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर अब दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के व्यवहार पर चिंता जाहिर की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा है कि लड़की को थाने में मारा गया है. हम दोषी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि 27 वर्षीय महिला डॉक्टर का झुलसा हुआ शव गुरुवार को हैदराबाद के पास एक पुलिया के नीचे मिला था. उसे जलाने से पहले उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. इससे पहले रांची में 25 वर्षीय महिला के साथ हथियारों से लैस कुछ पुरुषों के समूह के सामूहिक बलात्कार करने की घटना ने देश को हिला दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें