हैदराबाद: हैदराबाद के बाहरी इलाका स्थित शम्शाबाद में एक अज्ञात महिला का झुलसा हुआ शव मिलने के बाद शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. महिला का शव शुक्रवार रात को शम्शाबाद के सिद्दुलागुट्टा में मिला.
सीसीटीवी फुटेज में घूमती दिखी महिला
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला शुक्रवार शाम को अकेली घूमती दिख रही है, उसके पास एक बैग था जिसमें बोतल जैसी कोई चीज थी. चश्मीदीदों ने महिला को पास के एक मंदिर में बैठकर रोते हुए देखा था. अधिकारियों ने बताया, ‘झुलसने के निशानों और अपराध के दृश्य के मुताबिक शुरुआत में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हुई
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की सूचना दी जाएगी और आगे के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित होगी. अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा सीसीटीवी फुटेज और उसके पास मौजूद चीजों को देखते हुए फिलहाल आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शुक्रवार की रात की इस घटना ने खलबली पैदा कर दी है.
गैंगरेप की वारदात वाली जगह मिला शव
यह घटना उसी जगह (शम्शाबाद) की है जहां दो दिन पहले ही चार युवकों ने एक महिला पशु चिकित्सक का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. कुछ राहगीरों ने महिला के झुलसे हुए शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता की मांग ने मांग की है कि दोषियों को सबके सामने जिंदा जलाने की मांग की है.
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई की होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती. उनका कहना है कि पुलिस कभी सीमा विवाद तो कभी नियमों का हवाला देकर कार्रवाई करने में टालमटोल करती रही.