12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूरा पोस्त सप्लायर को भगाने वाले घूसखोर सब-इंस्पेक्टर को पांच साल की सजा, रिश्वत देने वाला भी दोषी

जींद (हरियाणा) : हरियाणा के जींद जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर की अदालत ने एक लाख पांच हजार रुपये की रिश्वत लेकर चूरा पोस्त सप्लायर को भगाने के जुर्म में तत्कालीन सब-इंस्पेक्टर को शुक्रवार को पांच साल की कैद तथा 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाने के साथ ही रिश्वत […]

जींद (हरियाणा) : हरियाणा के जींद जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर की अदालत ने एक लाख पांच हजार रुपये की रिश्वत लेकर चूरा पोस्त सप्लायर को भगाने के जुर्म में तत्कालीन सब-इंस्पेक्टर को शुक्रवार को पांच साल की कैद तथा 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाने के साथ ही रिश्वत देने वाले व्यक्ति को भी पांच साल की कैद तथा पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी. जुर्माना न भरने की स्थिति में दोनों दोषियों को दो-दो साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, सदर थाना के तत्कालीन प्रभारी धर्मबीर ने 29 दिसंबर, 2015 को पुलिस को शिकायत में बताया था कि सदर थाना पुलिस ने 23 दिसंबर को गांव अमरहेड़ी के निकट ट्रक से 45 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद कर ट्रक चालक गांव बधाना निवासी सुरेश को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में सप्लायर गांव अकली जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश निवासी सुज्जन का नाम उभर कर सामने आया था. पुलिस ने सुज्जन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था, जिसकी जांच सब-इंस्पेक्टर ऋषिराज को सौंपी गयी थी.

ऋषिराज ने 28 दिसंबर को सुज्जन को भगा दिया था. इसके बदले में ऋषिराज ने एक लाख रुपये की रिश्वत सुज्जन के भाई कमल से ली थी. इस रकम का एक हिस्सा लेकर कमल जब जींद पहुंचा, तो पुलिस ने छापेमारी कर उसे काबू कर लिया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि ऋषिराज ने सुज्जन को भगाने के बदले 60 हजार रुपये पहले ही ले लिये थे और 45 हजार रुपये की रिश्वत की बकाया रकम लेकर कमल मध्यप्रदेश से जींद पहुंचा था.

एक लाख रुपये की रिश्वत का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सब इंस्पेक्टर ऋषिराज की निशानदेही पर रिश्वत की राशि बरामद कर ली थी. पुलिस ने कमल को रिश्वत देने और ऋषिराज के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर की अदालत ने शुक्रवार शाम तत्कालीन सब इंस्पेक्टर ऋषिराज को पांच साल और सुज्जन के भाई कमल को भी पांच साल कैद की सजा सुनायी. इसके साथ ही, दोनों पर क्रमश: 10 और पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माना न भरने पर दोनों दोषियों को दो-दो साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें