राजीव गांधी हत्याकांड : 28 साल से जेल में बंद नलिनी ने पीएम मोदी से मांगी इच्छा मृत्यु

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में लगभग 28 साल से जेल में बंद नलिनी श्रीहरन ने जेल अधिकारियों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और तमिलनाडु के मुख्य सचिव से अपनेऔर पति के लिए इच्छामृत्यु मांगी है. नलिनी के वकील ने बताया कि वह पिछले सप्ताह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 9:43 PM

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में लगभग 28 साल से जेल में बंद नलिनी श्रीहरन ने जेल अधिकारियों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और तमिलनाडु के मुख्य सचिव से अपनेऔर पति के लिए इच्छामृत्यु मांगी है. नलिनी के वकील ने बताया कि वह पिछले सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं.

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी, मुरुगन, रॉबर्ट पायस, संतन, पेरारीवलन, रविचंद्रन, जयकुमार आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. राजीव गांधी की 21 मई 1991 को श्रीपेरम्बदूर में लिबरेशन ऑफ तमिल टाइगर्स इलम (LTTE) ने आत्मघाती हमले में हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version