आज से बदल रहे है ये नियम, मोबाइल सेवा हो सकती है महंगी, जानें आपके पॉकेट पर कितना पड़ेगा प्रभाव

नयी दिल्ली : एक दिसंबर यानी आज से कई नियम बदल रहे हैं, जिससे आम आदमी सीधे प्रभावित होगा. इंश्योरेंस, पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव के साथ ही मोबाइल बिल भी महंगा हो सकता है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने का संकेत पहले ही दे दिया है. टैरिफ में वृद्धि संभव मोबाइल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 6:33 AM
नयी दिल्ली : एक दिसंबर यानी आज से कई नियम बदल रहे हैं, जिससे आम आदमी सीधे प्रभावित होगा. इंश्योरेंस, पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव के साथ ही मोबाइल बिल भी महंगा हो सकता है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने का संकेत पहले ही दे दिया है.
टैरिफ में वृद्धि संभव
मोबाइल पर बात करने के साथ ही डेटा का इस्तेमाल करना महंगा होगा. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि, दोनों कंपनियों ने स्पष्ट नहीं किया है कि मोबाइल टैरिफ कितना महंगा करेंगी.
फास्टैग के लिए शुल्क
अब मुफ्त में फास्टैग नहीं मिल पायेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का फ्री फास्टैग ऑफर की डेडलाइन 30 नवंबर को खत्म हो गयी. हालांकि, टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्यता की अंतिम तारीख 15 दिसंबर कर दी गयी है.
24 घंटे एनइएफटी
एक दिसंबर से आप 24 घंटे एनइएफटी कर सकेंगे. इससे पहले सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक ही एनइएफटी होता था.
एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन
आइडीबीआइ बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक की एटीएम से ट्रांजेक्शंस करता है और कम बैलेंस के कारण लेन-देन फेल हो जाता है, तो उसे 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा.
इंश्योरेंस नियम बदलेंगे
लाइफ इंश्योरेंस को लेकर कई नियमों में बदलाव होगा. इराडा लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए नया नियम लागू करेगी. इसके तहत प्रीमियम महंगा हो सकता है. गारंटीड रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version