Loading election data...

महिला सुरक्षा: दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर देश भर में गुस्सा, छात्रों ने निकाला विरोध मार्च

नयी दिल्ली: हैदराबाद में महिला चिकित्सक की गैंगरेप के बाद जघन्य हत्या और झारखंड की राजधानी रांची में लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है. इन जघन्य अपराधों के बाद महिला सुरक्षा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध की तस्वीरें सामने आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 1:33 PM

नयी दिल्ली: हैदराबाद में महिला चिकित्सक की गैंगरेप के बाद जघन्य हत्या और झारखंड की राजधानी रांची में लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है. इन जघन्य अपराधों के बाद महिला सुरक्षा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं. विभिन्न राज्यों के पुलिस मुख्यालय से लेकर मंत्रियों के आवास तक में लोग घटना का विरोध कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.

महिला सुरक्षा को लेकर छात्रों का मार्च

शनिवार की शाम रांची के विभिन्न इलाकों में स्थानीय लोगों ने छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने कैंडल के साथ पैदल मार्च किया और मुख्यमंत्री आवास पर जाकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए न्याय की मांग की. इसी बीच विरोध प्रदर्शनों की ताजा तस्वीर हैदराबाद से आयी है.

महिला चिकित्सक के लिए मांगा न्याय

तेलांगना की राजधानी हैदराबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने महिला चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप और हत्या की वारदात के विरोध में मार्च निकाला. इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिसमें महिलाओं को न्याय संबंधी स्लोगन लिखे हुए थे.

हैदराबाद के ही मूसारामबाग इलाके के निवासियों ने भी महिला चिकित्सक के साथ बलाक्तार और फिर हत्या की वारदात के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.

आईसा ने भी किया विरोध प्रदर्शन

वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने कहा कि हम महिलाओं के लिए न्याय चाहते हैं.

घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं

हैदराबाद और रांची में दुष्कर्म और हत्या जैसी वारदात के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. कानून को और सख्त बनाए जाने की मांग की जा रही है. संसद में इस पर विशेष बहस की जा रही है लेकिन हालात बदलते हुए नहीं दिख रहे. महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला गुजरात का है.

गुजरात के राजकोट में चाकू की नोंक पर एक आठ साल की बच्ची का अपहरण किया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई. मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. राजकोट के पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने घटना के संबंध में बताया कि हमने कल रात आरोपी हरदेव को गिरफ्तार कर लिया है.

राजस्थान में बच्ची के साथ हैवानियत

राजस्थान के टोंक से भी एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर सामने आई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची स्कूल गयी थी लेकिन शाम को 3 बजे छुट्टी हो जाने के बाद भी वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद गांव के बाहर झाड़ियों में उसकी खून से लथपथ लाश मिली. उसकी स्कूल यूनिफॉर्म की बेल्ट से ही उसका गला घोंट दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version