15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकजा मुंडे पर सियासी गलियारों में अटकलें जारी, बीजेपी बोली- झूठी है पार्टी छोड़ने की खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत पल-पल करवट बदल रही है. इसी कड़ी में सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे बीजेपी छोड़ सकती हैं. इसका कारण बना है उनका फेसबुक पोस्ट जिसमें उन्होंने मराठी भाषा में लिखा कि मैं अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में […]

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत पल-पल करवट बदल रही है. इसी कड़ी में सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे बीजेपी छोड़ सकती हैं. इसका कारण बना है उनका फेसबुक पोस्ट जिसमें उन्होंने मराठी भाषा में लिखा कि मैं अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में आने वाले आठ से दस दिनों में कोई बड़ा फैसला लेने वाली हूं.

पंकजा मुंडे ने लिखा था फेसबुक पोस्ट

पंकजा मुंडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक परिदृश्य में सोचने की जरूरत है कि हमें किस दिशा में जाना है. हमारा राजनीतिक भविष्य क्या होगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों को क्या दे सकती हैं? हमसे लोगों की क्या अपेक्षा है? हमारी ताकत क्या है? हमारी दिशा क्या होगी? ये सब कुछ सोचने के लिए हमें आठ से दस दिन का समय चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं फैसला लेने के बाद 12 दिसंबर को आपसे मुखातिब होउंगी.

इस फेसबुक पोस्ट के बाद पंकजा मुंडे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के बायो में से बीजेपी शब्द हटा दिया. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पंकजा मुंडे बीजेपी छोड़ सकती हैं. हालांकि स्पष्ट तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सियासी गलियारों में अटकलें जारी

इधर पकंजा मुंडे के शिवसेना में शामिल होने की भी चर्चा सियासी गलियारों में है. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि 12 दिसंबर तक प्रतीक्षा कीजिए. पंकजा मुंडे ही ये तय करेंगी कि वो कहां जाएंगी. अगर वो शिवसेना में शामिल होती हैं तो हम खुशी से उनका स्वागत करेंगी. अब्दुल सत्तार ने कहा कि स्वर्गीय गोपीनाथ और बालासाहेब ने अतीत में सौहार्दपूर्ण संबंध साझा किए.

बीजेपी ने खबर को बताया निराधार

अब इस मामले में बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आ गयी है. महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पंकजा मुंडे पार्टी नहीं छोड़ रही हैं. ये खबरें निराधार हैं. बता दें कि हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पंकजा मुंडे अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार गयीं थीं. इसके बाद से ही वो पार्टी आलाकमान से नाराज बताई जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें