प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध, घर में घुसे अज्ञात लोग

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में चूक का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 26 नवंबर की रात अज्ञात गाड़ी उनके आवास में घुस आयी, जिसमें कई लोग सवार थे. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों ने बिना अपॉइंटमेंट घर में प्रवेश किया और सेल्फी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 5:36 PM

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में चूक का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 26 नवंबर की रात अज्ञात गाड़ी उनके आवास में घुस आयी, जिसमें कई लोग सवार थे.

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों ने बिना अपॉइंटमेंट घर में प्रवेश किया और सेल्फी लेने की कोशिश की. इस मामले कह सीआरपीएफ में शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा जारी है.

गृह मंत्रालय ने मामले पर संज्ञान लिया है. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘मुझे इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है. मैं लोकसभा से आ रहा हूं. मैं इस संबंध में अपने अधिकारियों से बात करूंगा. मालूम हो यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है और उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version