स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर लगाया आरोप, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर भूख हड़ताल की नहीं दी अनुमति

नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को पुलिस पर उन्हें जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया. मालीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बलात्कार के आरोपियों को दोषसिद्धि के छह महीने के अंदर फांसी देने की भी मांग की. मालीवाल को मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 12:11 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को पुलिस पर उन्हें जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया. मालीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बलात्कार के आरोपियों को दोषसिद्धि के छह महीने के अंदर फांसी देने की भी मांग की. मालीवाल को मंगलवार सुबह बलात्कार की हाल की वारदातों के विरोध में भूख हड़ताल शुरू करनी थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने वहां अवरोधक लगा दिये और तंबू लगाने की अनुमति नहीं दी. दिल्ली पुलिस ने हालांकि कहा कि उसने प्रदर्शन की मांग ठुकराई नहीं है. मामले को स्पष्ट करने की मांग करते हुए पुलिस ने कहा कि डीसीडब्ल्यू को पत्र लिख प्रदर्शन का विवरण, परिवहन के साधन, माइक्रोफोन के प्रबंध और इसमें शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या के संबंध में जानकारी मांगी है.

साथ ही उस हलफनामे की एक प्रति भी मांगी है जिसे उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार भरा जाना होता है. उन्होंने बताया कि विवरण का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच, मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख बलात्कारियों को दोषसिद्धि के छह महीने के भीतर फांसी देने की मांग की. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि कानून को क्रियान्वित करने की आवश्यकता है. उन्होंने पुलिस बल को बढ़ाने और उनकी जवाबदेही तय करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version