महिलाओं के खिलाफ हिंसा से आक्रोशित लोग, भूख हड़ताल पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल
नयी दिल्ली: हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या और झारखंड की राजधानी रांची में लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटनाओं के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. देश के अलग-अलग हिस्से से महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं. […]
नयी दिल्ली: हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या और झारखंड की राजधानी रांची में लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटनाओं के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. देश के अलग-अलग हिस्से से महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं. विरोध प्रदर्शनों और कैंडल मार्च की कई सारी तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया में छाई हुई है.
संसद में इस मसले पर गंभीर चर्चा हुई और सभी ने एकमत से ये माना कि इस दिशा में कड़ा कानून बनाए जाने की जरूरत है. लेकिन हैरानी की बात है कि इस बीच महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और यौन हिंसा की वारदात बदस्तूर जारी है. बीते दो दिनों में यौन हिंसा और हत्या के तकरीबन आधा दर्जन मामले सामने आए हैं.
बीते दो दिन में आधा दर्जन वारदातें
पहली दो वारदातें आंध्र प्रदेश की हैं. यहां प्रकाशम जिले के मद्दीपडु मंडल में सड़क किनारे एक 23 वर्षीय महिला की लाश मिली है. उसके साथ एक शिशु का शव भी है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Andhra Pradesh: Bodies of a 23-year-old woman and an infant were found by the roadside in Maddipadu Mandal of Prakasam District yesterday. Police are investigating the case.
— ANI (@ANI) December 4, 2019
दूसरी घटना आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिला स्थित पोलावरम मंडल के जीवकावरम गांव की है. जानकारी के मुताबिक यहां एक 60 वर्षीय महिला की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि महिला के घर से 80 हजार रुपये की लूट भी हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह हुई ये घटना वाकई डराने वाली है.
Andhra Pradesh: A 60-year-old woman was allegedly raped and murdered by a man in G.Vemavaram village of I. Polavaram Mandal, East Godavari District, yesterday. Police say,'A case has been registered & accused has been arrested. He also stole Rs 80,000 from the woman's house.'
— ANI (@ANI) December 4, 2019
तीसरी खबर महाराष्ट्र से सामने आई है. दरअसल यहां मुंबई के कुर्ला इलाके में एक 6 वर्षीय बच्ची की एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
Maharashtra: A 6-year-old girl was allegedly raped by a man in Kurla area of Mumbai. Police have registered a case and the accused has been arrested.
— ANI (@ANI) December 4, 2019
चौथी घटना बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित वारिसनगर की है. बुधवार तड़के यहां एक महिला का अधजला शव अर्धनग्न हालत में मिला है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है.
Bihar: Half-burnt body of a woman was found in Warisnagar area of Samastipur, early morning today. Police are investigating the case.
— ANI (@ANI) December 4, 2019
पांचवीं घटना भी बिहार से ही है. बक्सर जिला स्थित इटारही के कुकुरहा गांव में खेत में एक महिला का शव अर्धनग्न हालत में मिला है. बक्सर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. छानबीन चल रही है. उन्होंने आशंका जताई कि महिला को पहले गोली मारी गयी और फिर शव को जलाया गया.
Bihar: Half-burnt body of a woman was found in fields in Kukurha village of Itarhi, Buxar. Superintendent of Police says,"Body of the woman has been sent for postmortem. The investigation is being conducted. Prima facie it appears that the woman was shot&then the body was burnt" pic.twitter.com/Dk9YUGJ7uD
— ANI (@ANI) December 3, 2019
घटनाओं में नहीं आ रही है कमी
इन घटनाओं से एक बात जाहिर होती है कि लोगों में ना तो पुलिस का डर है और कानून की परवाह. देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन घटनाएं बदस्तूर जारी है. महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की वारदातों में अलबत्ता बढ़ोत्तरी ही हो रही है. संसद में बहस जारी है और सड़कों पर विरोध लेकिन हालात बदलते नहीं दिख रहे. आईए अब हम आपको दिखाते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आई गुस्से, आक्रोश और विरोध प्रदर्शनों की कुछ तस्वीरें……………….
यौन हिंसा के खिलाफ गुस्से में देश
हरियाणा के रोहतक जिले में पूर्व हॉकी खिलाड़ी अजीत पाल नांदल ने गोद ली हुई 21 बेटियों के साथ तेलांगना में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान, हॉकी खिलाड़ी ने कहा कि इस दिशा में कुछ निर्णायक कदम उठाए जाने की जरूरत है.
Haryana: Former hockey player Ajit Pal Nandal, along with the 21 girl students he has adopted, carried out a candle light protest march in Rohtak against the rape and murder of a woman veterinary doctor, in Telangana. (03.12.2019 pic.twitter.com/OP4tGdPvHP
— ANI (@ANI) December 4, 2019
गुजरात के वडोदरा में दो दिन पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस घटना के विरोध में शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की. लोगों का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए और फांसी दे दी जाए.
Gujarat: Residents of Vadodara city carried out a protest march y'day demanding that the accused persons who raped a minor girl in Navlakhi on 28th Nov be nabbed soon. They say, "The police should find the culprits as soon as possible & they should be hanged till death." (03.12) pic.twitter.com/24yWpo5YZf
— ANI (@ANI) December 4, 2019
तेलांगना की राजधानी हैदराबाद में भी विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को महिला वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
Hyderabad: Advocates at City Civil Court held a protest, earlier today, against the rape and murder of woman veterinarian in #Telangana. pic.twitter.com/0RohXBoYxV
— ANI (@ANI) December 3, 2019
आम लोग भी अपने गुस्से का इजहार करने में पीछे नहीं रहे. हैदराबाद में विभिन्न छात्र संगठनों सहित आम लोगों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भी छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. केवल दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और राजधानी दिल्ली में भी छात्रोंं ने महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में कैंडल मार्च निकाला. कोलकाता में नेशनल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी महिलाओं के खिलाफ बढ़ती यौन हिंसा की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला.
Protests being held in Guwahati (pic 1), Kolkata (pic 2) and Delhi (pic 3) against the rape and murder of woman veterinarian in #Telangana. pic.twitter.com/ADuKUd0gbQ
— ANI (@ANI) December 3, 2019
पंजाब सरकार ने उठाया है ये कदम
इसी बीच विभिन्न राज्य सरकारें महिला सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है. पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि महिलाओं को मुफ्त पुलिस सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं किसी काम से रात के नौ बजे से सुबह के 6 बजे तक कहीं आती जाती हैं या फंसी हुई दिखाई दे तो पुलिस उन्हें सुरक्षित उनके घर तक छोड़ेगी. उन्होेंने कहा कि पूरे राज्य में ये सुविधा 100, 112, और 181 पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि महिला इन नंबरों पर कॉल करते ही तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ जाएंगी.
Punjab Chief Minister's office: The state-wide facility will be available on DIAL 100, 112 and 181, through which the woman caller will be connected immediately to the Police Control Room (PCR). https://t.co/MKKEelECxg
— ANI (@ANI) December 3, 2019
भूख हड़ताल पर बैठीं स्वाती मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल तो महिलाओं के खिलाफ बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गयी हैं. उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर से अनशन की शुरूआत की थी लेकिन बाद में उन्हें राजघाट शिफ्ट कर दिया गया. स्वाती मालीवाल की मांग है कि दुष्कर्म के मामले में दोषियों को छह महीने के भीतर मौत की सजा दी जाए.
Swati Maliwal, Delhi Commission for Women (DCW) Chairperson continues her hunger strike at Raj Ghat, demanding death penalty for convicts in rape cases within 6 months. #Delhi pic.twitter.com/4EydYR3PoY
— ANI (@ANI) December 4, 2019
स्वाती मालीवाल ने हालांकि जंतर-मंतर से खुद को हटाए जाने को लेकर सवाल उठाया था. इसके जवाब में दिल्ली पुलिस के पीआरओ डीसी रंधावा ने कहा कि जंतर-मंतर में शाम 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन की अनुमति है और इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश है जिसका पालन किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्वाती मालीवाल अगर अपनी भूख हड़ताल के लिए कोई और जगह, जैसे कि रामलीला वगैरह जाना चाहती हैं तो हम उस पर जरूर ध्यान देंगे.