ज्‍योति मर्डर केस:फेसबुक पर हजारों लोग जुडे,पीयूष को कड़ी सजा की मांग

ज्योति हत्याकांड:डायरी बरामद,पीयूष से परेशान थी ज्योति कानपुर: ज्‍योति हत्‍याकांड मामला अब सोशल मीडिया में छा गया है. लोगों ने ज्‍योति हत्‍याकांड में आरोपी करोड़पति बिस्कुट व्यापारी पीयूष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने फेसबुक पर जस्टिस फॉर ज्योति नाम से कम्युनिटी पेज बनाया है. करीब 24 घंटे पहले ज्योति को इंसाफ दिलाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 8:14 AM

ज्योति हत्याकांड:डायरी बरामद,पीयूष से परेशान थी ज्योति

कानपुर: ज्‍योति हत्‍याकांड मामला अब सोशल मीडिया में छा गया है. लोगों ने ज्‍योति हत्‍याकांड में आरोपी करोड़पति बिस्कुट व्यापारी पीयूष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने फेसबुक पर जस्टिस फॉर ज्योति नाम से कम्युनिटी पेज बनाया है.

करीब 24 घंटे पहले ज्योति को इंसाफ दिलाये जाने के लिए बनाये गये कम्युनिटी पेज से अब करीब 5495 लोग जुड़ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस कम्युनिटी पेज से जुड़ने वाली अधिकतर महिलाओं के मन में पीयूष के इस हत्याकांड के प्रति भारी गुस्सा है. इस पेज पर दिखी अभिव्यक्ति के अनुसार ज्योति हत्याकांड पर केवल महिलायें ही नाराज नहीं है बल्कि पुरुषों में भी पीयूष के प्रति भारी आक्रोश है.

जस्टिस फॉर ज्योति नामक इस पेज से लोग निरंतर जुडते जा रहे हैं. उधर, दूसरी ओर शहर की कई स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला संगठनों और महिला वकीलों ने पीयूष का पुतला फूंककर उसे सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version