आर्थिक सुस्ती पर चिदंबरम ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, बलात्कार और लिंचिंग की घटना पर भावुक हुए

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को संसद पहुंचे. संसद सत्र में भाग लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि मैं 106 दिनों के बाद आपसे बात कर रहा हूं. बिना किसी आरोप के नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 1:30 PM

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को संसद पहुंचे. संसद सत्र में भाग लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि मैं 106 दिनों के बाद आपसे बात कर रहा हूं. बिना किसी आरोप के नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार गलत है क्योंकि वह क्लू लेस है. यह अपने गलतियों जैसे जीडीपी इत्यादि पर कुतर्क करने का काम कर रही है.

चिदंबरम ने कहा कि मंत्री के रूप में मेरा रेकॉर्ड और मेरा विवेक बिल्कुल स्पष्ट है. जिन अधिकारियों ने मेरे साथ काम किया है, जिन व्यवसायिक व्यक्तियों ने मेरे साथ बातचीत की है और जिन पत्रकारों ने मेरा अवलोकन किया है, वे इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं.

जीडीपी विकास दर में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर उन्होंने निशाना साधा और पिछली विकास दर का जिक्र किया. चिदंबरम ने कहा कि 5 फीसदी की विकास दर भी भरोसे लायक नहीं है. चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था को संभालने की काबिलियत नहीं है. भाजपा अर्थव्यवस्था को संभालने के संदर्भ में ‘नाकाबिल मैनेजर’ है. कांग्रेस और दूसरी पार्टियों में अर्थव्यस्था को संभालने की काबिलियत है. लेकिन देश को इसके लिए अब इंतजार करना होगा.

मोदी सरकार पर करारा हमला करते हुए चिदंबरम ने कहा कि पीएम आमतौर पर अर्थव्यवस्था के मामले में मौन रहते हैं. इसे उन्होंने अपने मंत्रियों पर छोड़ दिया है कि वे कैसे झांसा दें. इस वित्तीय वर्ष के 7 महीने बाद भी, भाजपा सरकार का मानना है कि अर्थव्यवस्था में समस्याएं साइकलिक हैं. सरकार गलत है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं रात 8 बजे रिहा हुआ और मैंने आजादी की हवा में सांस ली. मेरे दिमाग में पहला विचार और प्रार्थना जम्मू-कश्मीर के 75 लाख लोगों के लिए आयी जिन्हें 4 अगस्त 2019 को उनके बुनियादी स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया. मैं उन राजनीतिक नेताओं के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, जिन्हें आरोपों के बिना हिरासत में लिया गया है. स्वतंत्रता को बांटा नहीं जा सकता, अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित करना है तो हमें उसके लिए लड़ना पड़ेगा.

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में प्याज की कीमतें 100 रुपये से ज्यादा हैं लेकिन वित्त मंत्री को महंगे प्याज की परवाह नहीं है. वह कहती हैं कि मैं प्याज नहीं खाती… वे बलात्कार और लिंचिंग से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए भावुक हो गये. उन्होंने रुधे हुए गले के साथ जवाब दिया और कहा कि ये शर्मनाक है…मैंने कल एक अखबार उठाया उसमें छह बलात्कार की घटनाएं थीं…ये क्या हो रहा है…पुलिस क्या कर रही है…देश के कई हिस्सों में लॉ एंड ऑडर की समस्या है. कानून का डर अपराधियों में नहीं रहा…

Next Article

Exit mobile version