ओडिशा के क्योंझर में बाढ की आशंका

नयी दिल्ली: ओडिशा के क्योंझर जिले में बैतरणी नदी खतरे के निशान के उपर बहने से जिले में बाढ का खतरा उत्‍पन्‍न हो गया है. बाढ के खतरे को देखते हुए आज जल संसाधन मंत्रालय ने जिले में ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया है. जल संसाधन मंत्रालय के तरु से जारी एक बयान के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 1:13 PM

नयी दिल्ली: ओडिशा के क्योंझर जिले में बैतरणी नदी खतरे के निशान के उपर बहने से जिले में बाढ का खतरा उत्‍पन्‍न हो गया है. बाढ के खतरे को देखते हुए आज जल संसाधन मंत्रालय ने जिले में ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया है. जल संसाधन मंत्रालय के तरु से जारी एक बयान के अनुसार, ‘ओडिशा के क्योंझर जिले के आनंदपुर में बैतरणी नदी अब उच्च बाढ की स्थिति पर बह रही है.आज सुबह 6 बजे यह 41.04 मीटर के स्तर पर बह रही था और इसमें बढोतरी जारी है’.

बयान में कहा गया कि ‘यह खतरे के निशान 38.36 मीटर से 2.68 मीटर उपर बह रही है और पिछली बार 23 सितंबर 2011 को रिकॉर्ड हुए 41.35 मीटर एचएफएल से 0.31 मीटर नीचे है’. मूसलाधार बारिश ने ओडिशा में तीन लोगों की जान ले ली है और बाढ का खतरा उत्पन्न कर दिया है.

राज्य सरकार ने कल 12 जिलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कसने को कहा, क्योंकि भारी दबाव वाले कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.12 जिलों के कलेक्टरों को सर्तक रहने के लिए और संभावित बाढ से निपटने के लिए सभी कदम उठाने के लिए कहा जा चुका है.

मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाडा, पुरी, जगत सिंहपुर, खुर्दा, कटक, नयागढ और क्योंझर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.राहत और बचाव कार्य में मदद करने के लिए एनडीआरएफ की आठ टीमें, क्योंझर, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर , मयूरभंज, कटक केंद्रपाडा और पुरी जिलों में भेजी गई हैं.

Next Article

Exit mobile version